
CBSE's class XII examination wraps up
Raipur. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने कक्षा 10 वीं परिणाम घोषित कर दिया। 86.70 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की और तिरुवनंतपुरम 99.60 प्रतिशत योग्य उम्मीदवारों के साथ शीर्ष क्षेत्र रहा। छात्र और उनके माता-पिता सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट (www.cbse.nic.in) पर कक्षा 10 के परिणाम की जांच कर सकते हैं। NIC होस्टेड परिणाम पोर्टल (www.cbseresults.nic.in), Google Search , Bing Search Page , SMS ऑर्गनाइज़र ऐप और UMANG ऐप से आप अपने क्लास 10th के रिजल्ट देख सखते है । गूगल पेज पर सिर्फ 2 जानते के लिए ही रिजल्ट देखा जा सखता है। इसी तरह, माइक्रोसॉफ्ट ने एसएमएस ऑर्गनाइज़र ऐप पेश किया है ताकि छात्रों को ऑफ़लाइन परिणामों की जांच करने में मदद मिल सके। इस ऐप के साथ छात्र अपने विवरण पूर्व-रजिस्टर कर सकते हैं और परिणाम उन्हें एसएमएस के रूप में वितरित किए जाएंगे।
CBSE 10th Online देखने के लिए यहाँ क्लिक करें: CLICK HERE
इस बार कितने छात्र-छात्रों ने CBSE 10th के एग्जाम में हुए थे शामिल:
सीबीएसई 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं पांच मार्च से शुरू हुई थीं। सीबीएसई के अनुसार इस वर्ष 11510 स्कूलों के कुल 11,84386 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इन छात्रों के लिए देश- विदेश में कुल 4145 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिसमें से कुल 1106772 छात्र शामिल हुए और 918763 छात्र पास हुए हैं। सीबीएसई के अनुसार पास हुए छात्रों में 72599 छात्रों को 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त हुए थे। जबकि 12737 छात्रों को 95 फीसद से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं। जबकि 91818 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है। जिनका कुल फीसद 8.30 है। इस वर्ष जारी परीक्षा परिणाम में त्रिवेंद्रम परिक्षेत्र अव्वल रहा है। जबकि दूसरे स्थान पर चेन्नई क्षेत्र व तीसरे स्थान पर दिल्ली परिक्षेत्र रहा है। वहीं केंद्रीय विद्यालय का पास फीसद सबसे अधिक रहा है।
CBSE 10th Online देखने के लिए यहाँ क्लिक करें: CLICK HERE
CBSE 10th Online देखने के लिए यहाँ क्लिक करें: CLICK HERE
CBSE 10th Online देखने के लिए यहाँ क्लिक करें: CLICK HERE
Published on:
29 May 2018 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
