18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE Board Exam: ऐसे सॉल्व करें Chemistry का पेपर, बन जाएंगे 12वीं के टॉपर

CBSE Class 12 Chemistry Preparation Tips 2023: CBSE 28 फरवरी को कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों की केमिस्ट्री की परीक्षा लेगा। इस तरह अब सिर्फ कुछ दिनों का समय शेष रह गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
CBSE Class 12 Chemistry Preparation Tips

CBSE Class 12 Chemistry Preparation Tips

CBSE Class 12 Chemistry Preparation: ऐसे में विद्यार्थियों को अब स्मार्ट स्टडी करनी होगी। रामनगर स्थित शकुंलता विद्यालय की शिक्षिका पीजीटी केमिस्ट्री सीमा त्रिपाठी ने बताया कि पेपर से पहले थ्योरी पार्ट पर विशेष ध्यान दीजिए। केमिस्ट्री का हर पार्ट स्कोरिंग है, लेकिन कमजोर विद्यार्थी आर्गेनिक केमिस्ट्री पर ही फोकस करें तो 50 फीसदी अंक मिल जाएंगे।

प्रश्नपत्र का पैटर्न समझिए
परीक्षा में 70 अंकों के लिए 35 प्रश्नों के साथ पांच खंडों में बांटा गया है। खण्ड अ में 18 प्रश्न 1 अंक वाले ऑब्जेक्टिव होंगे। खण्ड ब में 7 प्रश्न 2 अंक के अति लघु उत्तरीय होंगे। खण्ड ग में 5 प्रश्न 3-3 अंक के होंगे। चौथे खंड में हर प्रश्न 4 अंकों का होगा। आखिरी खंड में 5 अंकों के दो प्रश्न होंगे।

ऐसे आएंगे अकार्बनिक के सवाल
अकार्बनिक रसायन में ऑक्सिकारक कंपाउंड्स के स्ट्रक्चर और प्रॉपर्टीज की प्रैक्टिस बढ़ाने की बात कही है। एग्जाम तक इसे लगातार रिवाइज करें। कॉर्डिनेशन कंपाउंड चैप्टर काफी महत्वपूर्ण है। इससे सवाल अलग-अलग फॉर्मेट में पूछे जाएंगे। इसलिए इस चैप्टर को विशेष तरजीह में रखें।

कैसे करें स्मार्ट तैयारी

कार्बनिक केमिस्ट्री में 34 अंक
एक्सपर्ट ने बताया कि केमिस्ट्री के पेपर में सबसे ज्यादा वेटेज 34 अंकों का सिर्फ आर्गेनिक केमिस्ट्री पर है। यानी इस पोर्शन को ठीक तरह से तैयार करना होगा। रिएक्शन और कनवर्जन की प्रैक्टिस को प्राथमिकता में रखें। नेम रिएक्शन और मैकेनिजम स्कोरिंग टॉपिक हैं।

एक्सपर्ट : सुनियोजित तरीके से करें तैयारी
कार्बनिक केमिस्ट्री की तैयारी की है, वे इसमें काफी अच्छा स्कोर कर सकते हैं। इस सेक्शन में रीजन बेस्ड, कन्वर्जन या वर्ड प्रॉब्लम, नेम रिऐक्शन्स, डिस्टंग्विश टेस्ट और मकेनिजम ऑफ रिऐक्शन के सबसे ज्यादा सवाल पूछे जाएंगे। इन टॉपिक्स व सवालों की प्रैक्टिस करना शुरू कर दें। बायो-मॉलिक्यूल जैसे जरूरी चैप्टर्स की भी तैयारी कर लें।