
रायपुर . केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने अपने आने वाले सत्र 2018-19 से कक्षा 9 वीं-11 वीं में कुछ विषयों को कोर्स से हटाने का निर्णय लिया है। वहीं इनकी जगह पर कुछ नए विषयों को पाठ्यक्रम में शामिल किया है। इसके लिए बोर्ड के माध्यम से पिछले दिनों बोर्ड ने अपने आधिकारिक वेबपोर्टल पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
[typography_font:14pt;" >नोटिफिकेशन में सीबीएसइ से संबद्ध सभी विद्यालयों से छात्रों को इन विषयों का विकल्प नहीं देने को कहा है। इन विषयों के हटाए जाने से स्टूडेंट्स पर से पढ़ाई का तनाव कम हो जाएगए।
READ MORE : CBSE ने खत्म किया मॉडरेशन सिस्टम, 12 वीं के रिजल्ट पर पड़ेगा ऐसा असर
नौवीं से हटाए गए यह विषय
4. इ-ऑफिस
3. इंग्लिश इलेक्टिव
READ MORE :डिजिटल पेन से चेक होंगी सीबीएसई की कापियां !
इस आदेश में इस सत्र 9वीं व 11वीं में इन विषयों की पढ़ाई कर उत्तीर्ण हुए छात्र इन्हें अगली कक्षा 10वीं व 12वीं में जारी रख सकेंगे। जिससे उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके अलावा पुराने विषयों को हटाने के साथ ही आगामी सत्र से ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए तीन नए वोकेशनल इलेक्टिव विषय शुरू करने की भी घोषणा की है।
READ MORE :देश के भविष्य की परीक्षा की घड़ी, चलो हम और आप निभाएं बड़ी जिम्मेदारी
आगामी सत्र से एग्रीक्लचर, फैशन स्टडीज और मास-मीडिया स्टडीज विषयों को 11वीं में शामिल किया जाएगा। इन प्रोफेसनल कोर्स से बच्चों को भविष्य में फायदा मिलेगा। जिससे बच्चें पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों से भी जुड़ सकेंगे।
Published on:
06 Apr 2018 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
