24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विपक्षी दलों ने CEC ओपी रावत से कहा – छत्तीसगढ़ में एक चरण में हो चुनाव, BJP ने की ये मांग

छत्तीसगढ़ के राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों ने दो दिन के रायपुर दौरे पर पहुंचे भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओमप्रकाश रावत से मुलाकात की।

2 min read
Google source verification
OP Rawat latest news

विपक्षी दलों ने CEC ओपी रावत से कहा - छत्तीसगढ़ में एक चरण में हो चुनाव, BJP ने की ये मांग

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए दो दिन के रायपुर दौरे पर पहुंचे भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओमप्रकाश रावत ने कहा है कि सूबे में चुनाव समय पर होंगे। इस दौरान प्रदेश के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने सिविल लाइन स्थित न्यू सर्किट हाउस में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत से मुलाकात की। सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने ओपी रावत से प्रदेश में ईवीएम से नहीं, बल्कि बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की।

इसके अलावा राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से प्रदेश में एक चरण में विधानसभा चुनाव कराने की मांग, जबकि भाजपा ने तीन चरणों में चुनाव कराने की मांग की। साथ ही राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने प्रदेश में प्रशासनिक अफसरों के राजनीतिकरण पर भी सवाल उठाए हैं।

उन्होंने निर्वाचन आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर निर्वाचन आयोग से प्रदेश में प्रशासनिक अफसरों पर नजर बनाए रखने के लिए कहा। दरअसल, आईएएस की नौकरी छोड़ भाजपा में शामिल हो चुके ओपी चौधरी पर राजनीतिक दलों ने प्रदेश के प्रशासनिक अफसरों पर राज्य सरकार के एजेंट की तरह काम करने का आरोप लगाया है। इसके बाद मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओपी रावत ने छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और नोडल पुलिस अधिकारियों तथा सीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया।

इस दौरान ओमप्रकाश रावत ने आज यहां राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और जिला निर्वाचन कार्यालयों द्वारा संचालित ''मतदाता जागरूकता अभियान - स्वीप'' के तहत संचालित गतिविधियां पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने प्रदेश में विधानसभा के आम निर्वाचन और स्वीप कार्यक्रम के तहत संचालित मतदाता जागरूकता गतिविधियों के संबंध में जानकारी प्रदान की।

छायाचित्र प्रदर्शनी में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब, एक्टिविटी फॉर यूथ, स्वीप एक्टीविटी, दिव्यांग, थर्ड जेंडर व सीनियर सिटीजन के लिए आयोजित गतिविधियां, इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन, महाविद्यालयों में मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित क्विज सहित आयोजित अन्य जागरूकता गतिविधियां को प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के आयुक्त सुनील अरोरा और अशोक लवासा सहित भारत निर्वाचन आयोग के सीनियर अफसर मौजूद रहे।