30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनगणना : खुद के बारे में जानकारी देने के लिए इन 34 सवालों के दें जवाब

इस बार अजब-गजब प्रश्न शामिल किए गए हैंसरकारी कर्मचारी गणना करना एक अप्रैल से शुरू कर देंगे  

2 min read
Google source verification
जनगणना : खुद के बारे में जानकारी देने के लिए इन 34 सवालों के दें जवाब

जनगणना : खुद के बारे में जानकारी देने के लिए इन 34 सवालों के दें जवाब

रायपुर. देश की 16वीं और आजादी के बाद आठवीं जनगणना के लिए घर-घर जाकर इस बार सरकारी कर्मचारी गणना करना एक अप्रैल से शुरू कर देंगे। इसके लिए सरकारी कर्मचारियों को चरणबद्ध तरीके से ट्रेनिंग दी जा रही है। बता दें कि प्रगणकों के पास 34 सवालों की सूची होगी। इसमें इस बार अजब-गजब प्रश्न शामिल किए गए हैं। आप किस ब्रांड का चावल व दाल खाते है? आपके घर में टीवी, फ्रीज सहित किस प्रकार के मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं। यानी आपके खाने-पीने से लेकर पूरी लाइफ स्टॉइल से जुड़े सवाल होंगे। इसमें घर में परिवार, रसोई और शौचालय भी शामिल हैं। यानी इसमें आपके आर्थिक क्षमता का भी आंकलन किया जाएगा। जनगणना दो चरणों में ऑनलाइन और ऑफलाइन होगी। मकानों का सूचीकरण एक अप्रैल से 30 सितंबर तक होगा। देश में सीएए कानून लागू होने के बाद इस बार की जनगणना काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इसी के आधार पर पहली बार राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) भी तैयार किया जाएगा।

ऐप पोर्टल से होगी गणना और निगरानी
जनगणना के दौरान डाटा संकलन के लिए मोबाइल ऐप और निगरानी के लिए केंद्रीय पोर्टल का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे जनगणना का काम बेहतर तरीके से किया जाएगा।

दो चरणों में ऑनलाइन-ऑफलाइन पूछे जाएंगे इस तरह के सवाल
1. मकान किस क्षेत्र में स्थित है यानी नगर निकाय अथवा पंचायती क्षेत्र ?
२. मकान की छत, दीवार, सीलिंग में किस मटेरियल का इस्तेमाल हुआ है ?
३. मकान का इस्तेमाल किस उद्देश्य से हो रहा?
४. मकान में कितने कमरे हैं और कितने सदस्य रहते हैं?
५. मकान का ओनरशिप स्टेटस क्या हैं?
६. पीने के पानी का मुख्य स्रोत क्या हैं?
७. घर में बिजली का मुख्य स्त्रोत क्या हैं?
८. शौचालय है तो किस तरह का है?
९. ड्रेनज सिस्टम कैसा है?
१०. कोई वाशरूम है या नहीं ?
११. घर में रसोइघर है अथवा नहीं, उसमें एलपीजी-पीएनजी का कनेक्शन है अथवा नहीं?
१२. रसोई के लिए कौन सा ईधन इस्तेमाल होता है?
१३. घर में कोई रेडियो और ट्रांजिस्टर है या नहीं ?
१४. क्या घर में टेलीविजन है या नहीं? घर में लोकल केबल आपरेटर, डीटीएच अथवा डिश कनेक्शन है?
१५. घर में इंटरनेट की सुविधा है अथवा नहीं ?
१६. लैपटाप और कंप्यूटर है या नहीं ?
१७. घर में बेसिक फोन, मोबाइल फोन, स्मार्टफोन में से कुछ है या नहीं ?
१८. घर में वाहन के नाम पर साइकिल, स्कूटर, मोटरसाइकिल, मोपेड इनमें से क्या?
१९. कोई कार, जीप, वैन है या नहीं?
२०. घर में किस अनाज का मुख्य रूप से उपयोग किया जाता है ?