20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजापुर में स्‍ट्रांग रूम नहीं रखा है ईवीएम! वायरल हो रहे फोटो पर सीईओ रीना बाबासाहेब का आया बड़ा बयान, कही ये बात

CG Voting 2023: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने कहा है कि निर्वाचन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतगणना के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
बीजापुर में स्‍ट्रांग रूम नहीं रखा है ईवीएम! वायरल हो रहे फोटो पर सीईओ रीना बाबासाहेब का आया बड़ा बयान, कही ये बात

बीजापुर में स्‍ट्रांग रूम नहीं रखा है ईवीएम! वायरल हो रहे फोटो पर सीईओ रीना बाबासाहेब का आया बड़ा बयान, कही ये बात

रायपुर। CG Voting 2023: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने कहा है कि निर्वाचन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतगणना के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य किया जा रहा है। ईवीएम एवं डाकमतपत्रों की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। ईवीएम के लिए स्ट्रांगरूम में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार हाइवा बाउंड्रीवाल को तोड़ते हुए यार्ड में घुसा, मची अफरा-तफरी, देखिए वीडियो

बीजापुर जिले में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन स्ट्रांग-रूम में संधारित न होकर खुले में रखे पाए जाने की शिकायत निराधार है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने इस संबंध में स्पष्ट करते हुए कहा है कि प्रशिक्षण हेतु निर्धारित इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन जिनके सीरियल क्रमांक की जानकारी उम्मीदवारों को पूर्व से ही दी गई है, उन्हें प्रशिक्षण के लिए निर्धारित प्रशिक्षण स्थल कलेक्टरेट सभाकक्ष बीजापुर में लाया गया था तभी दूर से फोटो लिया गया है।

यह भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा...मालगाड़ी के इंजन में चढ़ा युवक, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलसा, मौत

साथ ही मौके पर मतपेटियों के खुली पाए जाने तथा फटे मतपत्र चारों-ओर बिखरे पड़े होने एवं मत-पेटियों तथा मतपत्रों से छेड़-छाड़ के संबंध में स्पष्ट किया जाता है कि विधान सभा निर्वाचन में डाक मतपत्र के लिफ़ाफ़े गुलाबी रंग के हैं, जबकि प्रचारित फोटो और विडियो में भूरे रंग के लिफ़ाफ़ों को दर्शाया गया है, जिस से स्पष्ट है कि यह डाक मतपत्र या उनके लिफ़ाफ़े नहीं हैं। वास्तव में ये जिला निर्वाचन अधिकारी बीजापुर के कार्यालय में वीवीपेट के पर्चियों की गणना के लिए आवश्यक तैयार किए जा रहे पिजन में लगाए जा रहे प्रतीक चिन्ह के फोटो है। जो स्टील पेटियाँ फोटो मे दिखाई गई हैं वो जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय की स्टील पेटियाँ हैं जिसमें विविध निर्वाचन सामग्री रखी जाती हैं। अतः यह फोटो और विडियो जिसके आधार पर शिकायत की गई है भ्रामक एवं निराधार है।