
JOY RIDE WITH CM BHUPESH BAGHEL : रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं-12वीं के 78 टॉपर्स विद्यार्थियों को आज हेलीकॉप्टर जॉयराइड कराई गई। यह राइड पुलिस परेड ग्राउंड से सुबह 7 बजे से शुरू हुई। इसके बाद सुबह 11.30 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना अंतर्गत टॉपर्स छात्र-छात्राओं का सम्मान किया। यह सम्मान समारोह मुख्यमंत्री निवास हुआ।
JOY RIDE WITH CM BHUPESH BAGHEL : कार्यक्रम में सीएम ने प्रत्येक होनहार छात्र-छात्राओं को डेढ़-डेढ़ लाख रुपए और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। साथ ही मेरिट सूची में प्रथम स्थान पर जगह बनाने वाले विद्यार्थी को गोल्ड मैडल और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को सिल्वर मैडल देंगे। इस अवसर पर होनहान छात्रों ने जॉय राइड का अनुभव शेयर किया।
रात भर सो नहीं पाया, सुबह मजा आया
JOY RIDE WITH CM BHUPESH BAGHEL : जशपुर जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कक्षा बारहवीं के छात्र, देवकुमार देवांगन ने कहा कि मैं आज रातभर सो नहीं पाया, बार-बार घड़ी देख रहा था, कब सुबह होगी और कब मैं हेलीकॉप्टर में बैठूंगा। आखिरकार मैं हेलीकॉप्टर में बैठा और बहुत मजा आया।
JOY RIDE WITH CM BHUPESH BAGHEL : देवकुमार देवांगन ने 95.04त्न के साथ बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। देव ने बताया कि जबसे मुझे यह ख़बर मिली थी मैं बहुत खुश था कि कब यह दिन आयेगा। मेरे परिवार में सभी लोग खुश है इसका कारण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल है। जिन्होंने हमें मौका दिया हेलीकॉप्टर में घूमने का। हम दो भाई हैं, मेरे बड़े भाई मुझे कहते हैं कि तू परिवार का पहला लड़का होगा जिसने हेलिकॉप्टर की सैर की होगी।
सुनीता बैगा बोलीं डॉक्टर बनूँगी
JOY RIDE WITH CM BHUPESH BAGHEL : सुनीता नवगठित जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर से यहां आई है, सुनीता ने बताया कि हम 3 बहन और एक भाई हैं। मैं आगे डॉक्टर बनना चाहती हूं इसके लिए नीट की कोचिंग भी कर रही हूं। सुनीता बैगा, कक्षा बारहवीं, 74.08% अंक के साथ प्रथम आई है। सुनीता स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी महाविद्यालय की छात्रा हैं।
JOY RIDE WITH CM BHUPESH BAGHEL : हेलीकॉप्टर जॉयराइड को लेकर अपने अनुभव में सुनीता ने बताया कि बहुत अच्छा लग रहा है। मैं पहली बार हेलीकॉप्टर में बैठी हूं। मेरे परिवार का कोई भी सदस्य अब तक हेलीकॉप्टर में नहीं बैठे हैं।जब मुझे यह ख़बर मिली तो पूरा परिवार बहुत एक्साइटेड था मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद।
एन कुमारी ने कहा आज का दिन कभी नहीं भूलूंगी
JOY RIDE WITH CM BHUPESH BAGHEL : एन कुमारी कबीरधाम जिले के गांव मन्नाबेदी से हैं। हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती है। एन कुमारी ने बताया कि हम पांच बहन एक भाई हैं। माँ गांव के ही प्राइमरी स्कूल में रसोइया का काम करती हैं। मेरा पूरा परिवार बहुत ख़ुश है। मेरी दीदी मुझे यहां लेकर आई है। मैं नीट की तैयारी करके डॉक्टर बनना चाहती हूं।
JOY RIDE WITH CM BHUPESH BAGHEL : एन कुमारी बैगा, कक्षा दसवीं, 88.16% अंक के साथ प्रथम आई है। एन कुमारी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय, बोड़ला की छात्रा हैं।
JOY RIDE WITH CM BHUPESH BAGHEL : हेलीकॉप्टर जॉयराइड को लेकर अपना एक्सपीरियंस बताते हुए एन कुमारी ने कहा कि आज का दिन मैं कभी नहीं भूलूंगी। हम विशेष पिछड़ी जनजाति के हैं, मैं चाहती हूं कि हमारा समाज इसी तरह से आगे बढ़े। एन कुमारी ने बताया कि आज मुझसे मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम जी ने बात की और शाबासी दी।
पापा का सपना पूरा करना है, यूपीएससी टॉपर बनना है:नरगिस
JOY RIDE WITH CM BHUPESH BAGHEL : नरगिस स्वामी आत्मानंद स्कूल बालोद की छात्रा है। नरगिस प्रतिभाशाली छात्रा है, इन्हें विशेष रूप से हेलीकॉप्टर राइड के लिए आमंत्रित किया है। नरगिस ने बताया कि मैंने कक्षा सातवीं और दसवीं, दोनों परीक्षाएं दिलाई हैं।
JOY RIDE WITH CM BHUPESH BAGHEL : दसवीं कक्षा में 90.50% और कक्षा सातवीं में 99.83% अंक मिले हैं। नरगिस ने बताया कि बचपन से ही उसकी रूचि पढ़ाई के प्रति अधिक है, इसलिए वह लगातार पढ़ते रहना चाहती है।
JOY RIDE WITH CM BHUPESH BAGHEL : नरगिस यूपीएससी टॉपर बनना चाहती है, उसने बताया कि उसके पिता का सपना था कि मैं यूपीएससी टॉप करूँ, इसलिए मैं लगातार पढ़ाई कर रही हूं। नरगिस ने बताया कि बहुत खुशी हुई जब मुझे पता चला कि हेलीकॉप्टर राइड के लिए आपको आमंत्रित किया जाता है, तब हमारा परिवार यहां आया। मुख्यमंत्री जी का बहुत-बहुत धन्यवाद।
Published on:
10 Jun 2023 02:18 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
