
CG Assembly Election 2023 : कांग्रेस की 60 सीटों पर दिल्ली में मंथन आज, जल्द जारी होगी सूची
रायपुर। CG Election 2023 : कांग्रेस की बची 60 सीटों में प्रत्याशियों का इंतजार एक-दो दिन में समाप्त हो जाएगा। इसके संकेत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने दिए हैं। इसके लिए मंगलवार को दिल्ली में सब कमेटी की अहम बैठक होगी। इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत शामिल होंगे। बैठक में सभी 60 नामों पर मंथन होगा। इसके बाद टिकट की घोषणा आलाकमान करेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, बहुत जल्द ही दूसरी लिस्ट आ जाएगी।
हम भी चाहते हैं कि जल्द प्रक्रिया खत्म हो
दिल्ली रवाना होने से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बैज ने कहा, हम भी चाहते हैं कि टिकट वितरण की प्रक्रिया जल्द समाप्त हो जाए, ताकि हम लोग भी फ्री हो जाए और प्रदेश व क्षेत्र के लिए काम करें। उन्होंने कहा, मंगलवार को दिल्ली में बैठक होगी। हम चाहते हैं कि सभी सीटों के नाम फाइनल हो जाए। इसके बाद टिकट जारी करने का काम आलाकमान का होगा। हम टिकट जल्द जारी करने के लिए निवेदन भी करेंगे। उन्होंने कहा, बैठक के बाद संभावना है कि एक-दो दिन में सूची आ जाए। उन्होंने कहा, एक साथ सभी उम्मीदवारों के नाम आ जाएंगे।
भितरघात को रोकने भी बनी रणनीति
प्रदेश अध्यक्ष बैज ने कहा, भितरघात को रोकने के लिए अलग से रणनीति बनाई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ मैं और वरिष्ठ नेता सभी लोगों से लगातार सपंर्क में है। नाराजगी थोड़ी बहुत रहती है, लेकिन हमारा मकसद है कि सभी एकजुटता के साथ काम करें और छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएं। उन्होंने कहा, सरकार बनने पर जो अच्छा काम करेगा, उन्हें कही ना कही एडजस्ट किया जाएगा।
नफरत फैलाने का काम कर रही भाजपा
बैज ने कहा, भाजपा छत्तीसगढ़ में आकर नफरत फैलाने का काम कर रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पांच साल तक छत्तीसगढ़ की योजनाओं का अटकाने का काम किया। अब चुनाव आया तो झूठ और जहर उगलने का काम कर रहे हैं। इससे छत्तीसगढ़ की जनता को फर्क नहीं पड़ेगा। छत्तीसगढ़ में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनेगी। सांप्रदायिक दंगे को लेकर उन्होंने कहा, मणिपुर और हरियाणा में क्या हो रहा है, उसे पूरा देश देख रहा है। दोनों जगह भाजपा की सरकार है। शाह से मणिपुर और हरियाणा नहीं संभल रहा है और वो छत्तीसगढ़ की बात करते हैं।
भाजपा को दी चुनौती
बैज ने कहा, भाजपा छत्तीसगढ़ का माहौल और संस्कृति बिगड़ने का काम कर रही है। इसके अलावा इनके पास कोई मद्दा नहीं है। उन्होंने भाजपा को चुनौती दी है कि वो विकास, युवा, किसान और छत्तीसगढि़यांवाद के मुद्दे पर चुनाव लड़कर दिखाएं। शाह के बयान पर कहा, कि वो पहले रमन और उनके मंत्रियों को उलटा लटका लें, फिर दूसरों के बारे में सोचे।
Published on:
17 Oct 2023 07:48 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
