23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG assembly election 2023 : पानी की समस्या से जूझ रहे किसानों ने कहा – नहीं मिलेगा पानी तो नहीं देंगे वोट

CG assembly election 2023 : जिला मुख्यालय कवर्धा से करीब 32 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम विचारपुर है। बाहर से देखने पर यह सामान्य गांव ही है, लेकिन जमीनी हकीकत का पता ग्रामीणों से मुलाकात करने के बाद हुई।

2 min read
Google source verification
CG assembly election 2023 : पानी की समस्या से जूझ रहे किसानों ने कहा - नहीं मिलेगा पानी तो नहीं देंगे वोट

CG assembly election 2023 : पानी की समस्या से जूझ रहे किसानों ने कहा - नहीं मिलेगा पानी तो नहीं देंगे वोट

CG assembly election 2023 : कवर्धा विधानसभा क्षेत्र दुर्ग संभाग की सबसे महत्वपूर्ण सीट है। प्रदेशभर के नेताओं की निगाह इस सीट पर टिकी रहती है। हालांकि यह सामान्य सीट है, लेकिन राजनीतिक रूप से बेहद प्रभावशाली है। (CG assembly election 2023) कवर्धा विधानसभा क्षेत्र पूर्व मुख्यमंत्री का गृहग्राम क्षेत्र है। वहीं अब वर्तमान मंत्री मोहम्मद अकबर का विधानसभा क्षेत्र है। बाजवूद इस विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में समस्याओं की लंबी लिस्ट है।

यह भी पढ़े : CGBSE Result 2023 : नंबरों को बढ़ाकर टॉपर से आगे निकलने की होड़, 40 से ज्यादा मेरिट होल्डर्स ने किया अप्लाई, देखें

किसान परिवार कर रहे पलायन

ग्रामीणों की उसी समस्याओं को टटोलने के लिए पत्रिका की टीम कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के उस गांव तक पहुंची जहां पर खेती करने वाले किसान परिवार ही अब पलायन कर रहे हैं। कारण एक ही है सिंचाई के लिए पानी की सुविधा नहीं होना। (CG assembly election 2023) इस बात को लेकर किसानों में बेहद नाराजगी है क्योंकि पास ही जलाशय है, लेकिन उसका पानी यहां के किसानों को नहीं मिल रहा है। इसके चलते ही तो आसपास करीब 26 गांवों के किसानों द्वारा इस बात को लेकर फैसला किया गाया है कि यदि उन्हें खेती किसानी के लिए पानी नहीं मिलता है तो आने वाले चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

जिला मुख्यालय कवर्धा से करीब 32 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम विचारपुर है। बाहर से देखने पर यह सामान्य गांव ही है, लेकिन जमीनी हकीकत का पता ग्रामीणों से मुलाकात करने के बाद हुई। सड़क से अंदर बस्ती को बढ़ते हुए (CG assembly election 2023) तालाब किनारे आम पेड़ की छांव में बड़ी संख्या में ग्रामीण बैठे दिखाई दिए। ग्रामीणों से गांव के प्रमुख समस्या पूछा तो हर एक ने यही कहा कि पानी।

यह भी पढ़े : CGPSC परीक्षा के नतीजे पर बवाल को लेकर CM बघेल का बड़ा बयान कहा - प्रदेश में माहौल खराब कर रही भाजपा

गांव में नहीं है सिंचाई की सुविधा

ग्रामीण झुलेन्द्र साहू ने बताया कि उनके गांव से सुतियापाट मध्यम सिंचाई परियोजना मतलब जलाशय मात्र 7-8 किमी की दूरी पर है लेकिन यह पानी भी वहां के किसानों को नहीं मिल रहा है। सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों को कमाने खाने के लिए बाहर अन्य राज्य जाना पड़ता है। वहीं भगवती साहू का कहना है कि गांव में सिंचाई की सुविधा नहीं है। (CG assembly election 2023) जो लोग संपन्न है वह बोर कराते हैं, लेकिन भू-जल स्तर नीचे होने के कारण अधिकतर बोर फेल हो जाते हैं। यहां आसपास के गांव के किसानों के लिए सुतियापाट जलाशय का निर्माण कराया गया, लेकिन वह पानी हमें सिंचाई के लिए नहीं मिल रहा है, जबकि 25 से 30 किमी दूर बेमेतरा जिले के साजा ब्लॉक में वह पानी पहुंच रहा है।

यह भी पढ़े : VIDEO : भ्रष्टाचारी बाबू को कोर्ट ने सुनाई ये सजा, इस तरह हुआ था काले कारनामों का खुलासा

चुनाव का करेंगे बहिष्कार

ग्रामीणों की बात सुनते हुए पास ही गले पर गमछा डाले हुए गुलाब ने झल्लाते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र में बांध बना है और पानी अन्य जिले में जा रहा है, जबकि पहली प्राथमिक पास के गांवों की है, लेकिन खेती किसानी के लिए पानी ही नहीं मिल रहा है। (CG assembly election 2023) ऐसे में किसान क्या करें, जीवनयापन के लिए पलायन करते हैं। गांव में बड़ी संख्या में किसान पलायन कर चुके हैं।किसानों ने यह भी सोच लिया है कि उन्हें पानी नहीं मिलता तो चुनाव बहिष्कार तक कर देंगे।