27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Board Exam 2025: 10वीं-12वीं परीक्षा में मिलेगा बोनस अंक, इस जिले के 58 छात्रों का हुआ चयन, देखें

CG Board exam 2025: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए बोनस अंक का ऐलान हो गया है। महासमुंद जिले के 58 छात्रों का चयन हुआ है। जिन्हें इस साल परीक्षा में बोनस अंक दिया जाएगा..

2 min read
Google source verification
CG News: माशिमं फिर आयोजित करेगा बोर्ड परीक्षा, 30 जून तक आवेदन जमा करने का मौका

CG News: माशिमं फिर आयोजित करेगा बोर्ड परीक्षा, 30 जून तक आवेदन जमा करने का मौका

CG Board Exam 2025: खेल व स्काउट-गाइड के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को बोनस अंक दिया जाएगा। कुल 58 छात्रों के नाम बोनस अंक के लिए प्रस्तावित किया गया है। छात्रों को उनके प्रदर्शन के आधार पर अंक दिया जाएगा। जिला शिक्षा विभाग ने ऐसे छात्रों की सूची माशिमं को सौंप दी है।

CG Board Exam 2025: 10 से 20 अंक होंगे प्राप्त

जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 10 वीं से 14 और 12वीं से 19 छात्रों का चयन किया गया है। वहीं स्काउट एंड गाइड के 10 वीं के 15 और 12 वीं के 25 छात्रों का चयन किया गया है। कुल 58 छात्र हैं। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए बोनस अंक प्रदान किया जाता है। खिलाड़ियों को बोर्ड परीक्षा में 10 से 20 अंक प्रदान किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी की जाने वाली अंकसूची में भी बोनस अंक के बारे में अलग से उल्लेख किया जाएगा। जिसका सीधा लाभ छात्रों को मिलेगा।

यह भी पढ़ें: CG Board Exam 2025: 10वीं -12वीं विद्यार्थियों की बल्ले बल्ले! अब इनको मिलेगा बोनस अंक, इतने नंबरों का होगा लाभ

प्रतिवर्ष सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की सूची मंगाई जाती है। इस वर्ष 9 वीं और 11 वीं के छात्रों को भी बोनस अंक दिया जाएगा। इसकी सूची भी तैयार की जा रही है। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए अंक दिए जाएंगे। 9 वीं और 11 वीं कक्षा के खिलाड़ियों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इसके लिए अभी सूची तैयार की जा रही है। बोनस अंक से खिलाड़ियों का खेल के प्रति भी उत्साह बढ़ जाता है। जिला क्रीड़ा अधिकारी अंजली बरमाल ने बताया कि खिलाड़ियों को सिर्फ बोनस अंक ही नहीं, उन्हें ट्रैक शूट, जूता, मोजा, टी-शर्ट, निकर नि:शुल्क प्रदान किया जाता है। इसके अलावा 25 हजार रुपए तक की प्रोत्साहन राशि भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदान की जाती है।