
file photo
CG Board Exam : 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा (CGBSE Class 10, 12 exams 2023) की तैयारी युद्धस्तर पर जारी है। माशिमं के अधिकारियों ने गोपनीय सामग्री वितरण की तैयारी करने के साथ नकलचियों पर सख्ती करने की योजना भी बना ली है। इस सत्र में नकलचियों पर सख्ती करने के लिए 100 से ज्यादा उडनदस्ता टीम बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए चार स्तर पर टीम बनेगी, जो जिलो में स्थित सेंटरों में घूम-घूमकर जांच करेगी। जिस केंद्र पर नकलची पकड़ाएंगे, उस पर तत्काल एक्शन लिया जाएगा। जिस केंद्र में नकलचियों की संख्या ज्यादा होगी, वहां के केंद्र प्रभारियों को नोटिस दिया जाएगा।
केंद्र की निगरानी सीसीटीवी से
माशिमं के अधिकारियों ने गोपनीय सामग्री वितरण केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा लगवाया है। गोपनीय सामग्री की पैकिंग से लेकर वितरण तक की पूरी प्रक्रिया की ऑनलाइन मॉनीटरिंग की जा रही है और उसको रेकॉर्ड भी किया जा रहा है। माशिमं सचिव खुद कंट्रोल रूम से पूरी प्रक्रिया पर नजर रखे हुए हैं।
इस तरह रहेगी टीम
माशिमं स्तर पर- माशिमं सचिव, सहायक संचालक समेत अन्य दो सदस्य।
संचालनालय स्तर पर- सहायक संचालक समेत तीन अन्य सदस्य।
जिला स्तर पर- डीईओ, बीईओ, और दो अन्य सदस्य।
कलक्ट्रेट स्तर- अपर कलेक्टर, समन्वयक और दो अन्य सदस्य।
साढ़े छह लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने कराया है रजिस्ट्रेशन
इस सत्र की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रदेशभर के 6 लाख 55508 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। कक्षा 10वीं के 3 लाख 35 हजार 357 और 12वीं के 3 लाख 20 हजार 171 छात्र शामिल है। इन छात्रों को कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए परीक्षा में शामिल होने का निर्देश माशिमं के अधिकारियों ने दिया है। बारहवीं की परीक्षा एक मार्च और दसवीं की दो मार्च से शुरू हो रही है।
बोर्ड परीक्षा में नकलचियों पर सख्ती करने के लिए 100 से ज्यादा टीम बनाई जाएगी। इन टीमों का निर्माण चार चरणों में होगा। टीम के सदस्य नकल प्रकरण आने पर तत्काल एक्शन लेंगे।
प्रो विजय कुमार गोयल, सचिव, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल
Published on:
17 Feb 2023 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
