8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Board Exam Result 2025: इस दिन आएगा बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट, इन छात्रों को मिलेगा बोनस अंक..

CG Board Exam Result 2025: मई के दूसरे सप्ताह तक बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में करीब 5.70 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी।

2 min read
Google source verification
CG Board Exam Result 2025: इस दिन आएगा बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट, इन छात्रों को मिलेगा बोनस अंक..

CG Board Exam Result 2025: छत्तीसगढ़ के 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा पूर्ण होने के बाद उत्तरपुस्तिकाओं को जांचने का काम पूरा हो चुका है। अब छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) परिणाम बनाने की तैयारी में जुट गया है। माशिमं के अधिकारियों के अनुसार 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम एकसाथ जारी करने की तैयारी चल रही है। लाखों छात्र-छात्रों के अंक को माशिमं की गुप्त शाखा में कम्प्यूटर में फीड किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: CG Board Exam Result Scam: परीक्षा परिणाम को लेकर आए फोन तो न करें रिप्लाई, CGBSE ने किया अलर्ट..

CG Board Exam Result 2025: 10वीं और 12वीं के एक साथ जारी होंगे रिजल्ट

मई के दूसरे सप्ताह तक बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में करीब 5.70 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। माशिमं के उप सचिव जेके अग्रवाल ने बताया कि इस बार एकसाथ परिणाम घोषित करने की तैयारी कर रहे हैं। मई के दूसरे सप्ताह में परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। परिणाम घोषित होने के बाद माशिमं के ऑफिशियल वेबसाइट पर डाल दिया जायेगा। जहां छात्र रोल नंबर से अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

मई के दूसरे सप्ताह में बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट

बोर्ड परीक्षाएं इस बार मार्च में आयोजित की गई थी, जिनमें करीब 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में करीब 5.70 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षाएं 28 मार्च तक आयोजित की गईं। उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन अप्रैल के पहले सप्ताह में ही शुरू हो गया था।

प्रदेशभर में कुल 36 सेंटर उत्तरपुस्तिकाओं के जांचने के लिए बनाए गए थे, जिनमें करीब 20 हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। मूल्यांकन का काम पूरा होने के बाद माशिमं कार्यालय में अंकों की कापी भेजी जा चुकी है। अब रिजल्ट बनाने का काम किया जा रहा है।

खेलों में पदक विजेताओं को बोनस अंक

बोर्ड परीक्षा में खेल, स्काउट गाइड, एनसीसी, एनएसएस, साक्षरता जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को बोनस अंक दिए जाते हैं। यह बोनस अंक राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन के आधार दिए जाते हैं। राज्य स्तर पर पदक जीतने पर 10 अंक, राष्ट्रीय स्तर के लिए 15 अंक और अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए 20 अंक बोनस के रूप में प्रदान करने का नियम है।