30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव रायसेन डेजर्ट में हुआ

बीकानेर अंतरराष्ट्रीय ऊंट महोत्सव

3 min read
Google source verification
international camel festival

बीकानेर में अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव का समापन रविवार को रायसेन डेजर्ट में हुआ। इस दौरान कई तरह की प्रतियोगिताओं में देसी और विदेशी सैलानियों ने हिस्सा लिया। उत्सव के दौरान देसी-विदेशी पर्यटकों के बीच कबड्डी का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में जोर-आजमाइश करते पर्यटक। फोटो-नौशाद अली।

international camel festival

सैंड आर्टबीकानेर में अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव का समापन रविवार को रायसेन डेजर्ट में हुआ। इस दौरान कई तरह की प्रतियोगिताओं में देसी और विदेशी सैलानियों ने हिस्सा लिया। उत्सव के दौरान सैंड आर्ट में सेल्फी लेते पर्यटक फोटो-नौशाद अली।

international camel festival

बीकानेर. अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव रायसर के धोरों में उत्साह कहीं से भी फीका नहीं पड़ा। मौसम की ठंडक को मात दी कुश्ती में प्रतिभागियों की अजमाइश ने। जहां देसी-विदेशी का भेद मिट गया। मरुधरा की माटी में विदेशी भी खुद को कुश्ती के दांव-पेंच की अजमाइश से नहीं रोक सके।फोटो नौशाद अली

international camel festival

बीकानेर में अन्तरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के दौरान हुई ग्रामीण कुश्ती प्रतियोगिता में दांव-पेच लगाते पहलवान। फोटो नौशाद अली

international camel festival

बीकानेर. अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव रायसेन डेजर्ट में हुआ। इस दौरान कई तरह की प्रतियोगिताओं में देसी-विदेशी सैलानियों ने हिस्सा लिया। उत्सव के दौरान विदेशी और स्थानीय पर्यटकों के बीच रस्साकसी प्रतियोगिता हुई, जिसमें पर्यटकों ने अपना दम-खम दिखाया। फोटो: नौशाद अली

international camel festival

बीकानेर में अन्तरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के दौरान हुई मटका दौड़ प्रतियोगिता में सिर पर मटका रखकर दौड़ लगाती िदेशी और स्थानीय प्रतिभागी। फोटो नौशाद अली।

international camel festival

विदेशी जोड़े की शादीबीकानेर में अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव का समापन रविवार को रायसेन डेजर्ट में हुआ। इस दौरान कई तरह की प्रतियोगिताओं में देसी और विदेशी सैलानियों ने हिस्सा लिया। उत्सव के दौरान विदेशी जोड़े की शादी का भी आयोजन किया गया। इसमें सभी रीती रिवाज के साथ शादी का आयोजन किया गया। फोटो-नौशाद अली।

international camel festival

विदेशी जोड़े का विवाह2005 से लगातार ऊंट उत्सव के दौरान विदेशी जोड़े के विवाह का कार्यक्रम होता रहा है। मुमताज अली मीर ने बताया कि इस बार स्कॉटलैंड से आए जैक्सन हिंगिस व रोइसिस का विवाह कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान तनवीर और अस्मित अली मीर ने विदेशी पर्यटकों को साफा बांधा। इसके अलावा दूल्हे जैक्सन को भी अचकन शेरवानी पहना कर तैयार किया गया। कार्यक्रम के कॉर्डिनेटर नगेन्द्र सिंह शेखावत थे। फोटो नौशाद अली