22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूरे 43 टॉपर्स में से 9 है इस जिले के, बड़े शहरों को पछाड़ कर निकले सबसे आगे

इस बार भी छोटे शहरों के ही टॉपर निकले है।खास बात यह है की 10th-12th के 43 टॉपर्स में से सिर्फ 9 टॉपर्स रायगढ़ जिले है।(CG 10th 12th Board Results)

2 min read
Google source verification
Chhattisgarh Board Results 2019

पूरे 43 टॉपर्स में से 9 है इस जिले के, बड़े शहरों को पछाड़ कर निकले सबसे आगे

रायपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आज दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा (CG Board Results 2019) के परिणाम जारी हो चुके है। 12वीं में मुंगेली के योगेंद्र वर्मा ने 97.40 प्रतिशत के साथ टॉप किया है। वहीं 10वीं में रायगढ़ की निशा पटेल ने 99.33 प्रतिशत के साथ टॉप किया है। बोर्ड परीक्षाओं में लड़कियों ने अपना परचम लहरा दिया है। आपको बता दे इस बार भी छोटे शहरों के ही टॉपर निकले है।खास बात यह है की 10th-12th के 43 टॉपर्स में से सिर्फ 9 टॉपर्स रायगढ़ जिले है।

आपको बता दे इस साल भी 10th-12th के लगभग सभी टॉपर्स छोटे शहरों के है। अगर हम बात करें पिछले दो- तीन सालों के परिणाम की तो बड़े शहरों के मुकाबलें छोटे शहरों के ज्यादातर टॉपर्स ने बाजी मारी है। वहीं लगभग सभी टॉपर्स भी सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स है।

आपको बता दे इस बार पिछले साल से 1 फीसदी ज्यादा रिजल्ट रहा। 10th 68.20 परीक्षार्थी सफल हुए है। इस बार कक्षा 10 में 3 लाख 79 हजार 136 नियमित व 7666 प्राइवेट स्टूडेंट ने भाग लिया था।वहीं कक्षा 12 में 2 लाख 51 हजार 555 नियमित व 9627 परीक्षार्थी स्वाध्यायी के तौर पर शामिल हुए। इस बार कुल 78 फीसदी स्‍टूडेंट्स पास होने में सफल रहे।

ऐसा था पिछले साल बोर्ड परीक्षाओं (CG Board Exam Result) का रिजल्ट

पिछले साल 12वीं कक्षा में परीक्षा के लिए 2 लाख 79 हजार 906 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। जिसमें 77 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। इस परीक्षा में लड़कियों ने लडक़ों से बेहतर प्रदर्शन किया था। 12वीं में लगभग 79 प्रतिशत लड़कियां पास हुई थी जबकि लडक़ों का प्रतिशत लगभग 74 था। छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं में 98.40 अंक लाकर शिवकुमार पांडे ने टॉप किया था।

वहीं पिछले साल 10वीं बोर्ड में 4 लाख 42 हजार 60 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। जिसमें करीब 68.8 स्टूडेंट्स पास हुए थे। साथ ही इसमें भी लड़कियों के पास होने का प्रतिशत लडक़ों से अच्छा रहा था। इस परीक्षा (Board Exam) में करीब 69 प्रतिशत लड़कियां और करीब 66.20 प्रतिशत लडक़े पास हुए थे। दसवीं में यज्ञेश चौहान 98.33 प्रतिशत के साथ टॉप पर रहे थे।