
CG board Supplementary result 2019
रायपुर. CG Board Supplementary Result 2019: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने हाईस्कूल, हायर सेकण्डरी और हायर सेकण्डरी व्यावसायिक पूरक परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वेबसाइट www. cgbse .nic.in पर उपलब्ध है। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल परिसर में परिणामों की घोषणा की। यहां देखें रिजल्ट
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सचिव प्रोफेसर वीके गोयल ने बताया कि आयोजित हाईस्कूल सर्टिफिकेट पूरक परीक्षा वर्ष 2019 में कुल 45 हजार 961 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 9 हजार 834 है, जो सम्मिलित परीक्षार्थियों की संख्या का 21.43 प्रतिशत है। इसमें से उत्तीर्ण लड़कियों का प्रतिशत 23.06 तथा लड़कों का प्रतिशत 19.84 है। सम्मिलित परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में 649, द्वितीय श्रेणी में 8464 तथा तृतीय श्रेणी में 721 छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए। विभिन्न कारणों से 66 परीक्षार्थियों के परिणाम रोके गए।
हायर सेकण्डरी सर्टिफिकेट पूरक परीक्षा में कुल 31 हजार 859 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 10 हजार 249 है, जो सम्मिलित परीक्षार्थियों की संख्या का 32.22 प्रतिशत है। इसमें से उत्तीर्ण लड़कियों का प्रतिशत 35.22 और लड़कों का प्रतिशत 29.41 है। सम्मिलित परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में 397, द्वितीय श्रेणी में 6 हजार 307, तृतीय श्रेणी में 3 हजार 534 और पास श्रेणी में 11 छात्र उतीर्ण घोषित किए गए। विभिन्न कारणों से 52 परीक्षार्थियों के परिणाम रोके गए।
इसी प्रकार हायर सेकण्डरी व्यावसायिक पूरक परीक्षा में 8 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें 6 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, जो सम्मिलित परीक्षार्थियों की संख्या का 75.00 प्रतिशत है। इसमें से उत्तीर्ण लड़कियों का प्रतिशत 100 तथा लड़कों का प्रतिशत 71.42 है। सम्मिलित परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में 4, द्वितीय श्रेणी में एक और तृतीय श्रेणी में एक छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए।
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सदस्य और मंडल के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।CG Board Supplementary Result 2019
Published on:
08 Aug 2019 06:41 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
