6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Breaking: भीषण सड़क हादसा कैप्सूल वाहन और टैक्टर में जबर्दस्त टक्कर, ट्रैक्टर के हुए कई टुकड़े

CG Breaking: छत्तीसगढ़ के जंजगीर चांपा जिले के पामगढ़ एमई भीषण सड़क हादसे की खबर आई है। हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर के कई टुकड़े हो गए। CGNews|Road Accident| Chhattisgarh news| Chhattisgarh Road Accident News| BilaspurNews| Breaking News|

less than 1 minute read
Google source verification
accident_demo_pic.jpg

तस्वीर प्रतीक के तौर पर इस्तेमाल की गई है

CG Accident Breaking: जांजगीर जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हिर्री मोड़ पर कैप्सूल वाहन और टैक्टर में भीषण भिड़ंत हो गई जिससे ट्रैक्टर इंजन ट्राली समेत कई भागों में बट गया गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। CGNews|Road Accident| Chhattisgarh news| Chhattisgarh Road Accident News| BilaspurNews| Breaking News|

यह भी पढ़ें ; भारत-न्यूजीलैंड के सितारे पहुंचे रायपुर, एयरपोर्ट से होटल तक खिलाड़ियों को देखने प्रशंसक रहे बेताब, देखें VIDEO

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह लगभग 9:00 बजे के बीच पामगढ़ से डोंगाकोहरौद मार्ग से कैप्सूल ससहा की ओर जा रही थी वही मुड़पार गांव से ईट से भरा ट्रैक्टर भिलौनी की ओर आ रही थीं तभी हिर्री मोड पर ट्रैक्टर और कैप्सूल में भीषण भिड़ंत हो गई घटना में ट्रैक्टर के इंजन ट्राली का कई भागों में बट गया और सड़क के चारों ओर ट्रैक्टर का कई टुकड़े बिखरा पड़ा रहा जिससे कुछ समय तक सड़क की दोनों और जाम की स्थिति निर्मित हुई। फिरहाल घटना में ट्रैक्टर चालक व मजदूर सुरक्षित बताए जा रहे हैं। CGNews|Road Accident| Chhattisgarh news| Chhattisgarh Road Accident News| BilaspurNews| Breaking News|

यह भी पढ़ें ; Video: बॉलीवुड सिंगर के गानों पर कुर्सियां छोड़ डांस करने लगीं सीईओ, अपर कलक्टर, एसडीएम व डीएसपी

गनीमत रही कि इस में किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है फिलहाल घटना के बाद दोनों वाहनों के वाहन चालक मौके से फरार हो गए घटना की सूचना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी संख्या में भीड़ जुटी रही खबर लिखे जाने मौके पर डायल 112 की टीम उपस्थित थे। CGNews|Road Accident| Chhattisgarh news| Chhattisgarh Road Accident News| BilaspurNews| Breaking News|