
तस्वीर प्रतीक के तौर पर इस्तेमाल की गई है
CG Accident Breaking: जांजगीर जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हिर्री मोड़ पर कैप्सूल वाहन और टैक्टर में भीषण भिड़ंत हो गई जिससे ट्रैक्टर इंजन ट्राली समेत कई भागों में बट गया गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। CGNews|Road Accident| Chhattisgarh news| Chhattisgarh Road Accident News| BilaspurNews| Breaking News|
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह लगभग 9:00 बजे के बीच पामगढ़ से डोंगाकोहरौद मार्ग से कैप्सूल ससहा की ओर जा रही थी वही मुड़पार गांव से ईट से भरा ट्रैक्टर भिलौनी की ओर आ रही थीं तभी हिर्री मोड पर ट्रैक्टर और कैप्सूल में भीषण भिड़ंत हो गई घटना में ट्रैक्टर के इंजन ट्राली का कई भागों में बट गया और सड़क के चारों ओर ट्रैक्टर का कई टुकड़े बिखरा पड़ा रहा जिससे कुछ समय तक सड़क की दोनों और जाम की स्थिति निर्मित हुई। फिरहाल घटना में ट्रैक्टर चालक व मजदूर सुरक्षित बताए जा रहे हैं। CGNews|Road Accident| Chhattisgarh news| Chhattisgarh Road Accident News| BilaspurNews| Breaking News|
गनीमत रही कि इस में किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है फिलहाल घटना के बाद दोनों वाहनों के वाहन चालक मौके से फरार हो गए घटना की सूचना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी संख्या में भीड़ जुटी रही खबर लिखे जाने मौके पर डायल 112 की टीम उपस्थित थे। CGNews|Road Accident| Chhattisgarh news| Chhattisgarh Road Accident News| BilaspurNews| Breaking News|
Published on:
20 Jan 2023 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
