
CG Budget 2025: विधानसभा में जलजीवन मिशन के तहत स्रोत विहीन स्थानों का मुद्दा उठा। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने अपने ही मंत्री को घेरते हुए कहा कि गांवों में जल स्रोत के बिना ही पाइप लाइन बिछा दी और पानी की टंकी बना दी गई। यह खुला करप्शन है।
इस पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, किसी भी ठेकेदार का जब तक काम पूरा नहीं होगा 70 फीसदी से अधिक भुगतान नहीं करेंगे और जब तक योजना पूरी तरह से संचालित नहीं होगी, भुगतान नहीं होगा। स्रोत नहीं पाया गया योजना या पूरी नहीं हुई तो संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे।
विधायक ने इस बात पर भी आपत्ति जताई कि 16 दिसंबर 2024 को सदन में डिप्टी सीएम ने जिलेवार जानकारी देने की बात कहीं थीं, लेकिन आज तक जानकारी नहीं मिल सकी है। इससे पता चलता है कि विधानसभा में मंत्री के कथन को लेकर अफसर कितने गंभीर है? इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि यदि जानकारी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया जाता है, तो उसे विभागों को उपलब्ध करना चाहिए।
CG Budget 2025: प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक सावित्री मनोज मंडावी ने कांकेर जिले में जल जीवन मिशन का मुद्दा उठाया। इस पर डिप्टी सीएम साव ने बताया कि कांकेर जिले के विकासखंड चारामा, भानुप्रतापपुर और दुर्गूकोन्दल में 355 ग्रामों में नल जल कनेक्शन दिया गया है।
इस पर मंडावी ने कहा, यह जानकारी सही नहीं। सभी जगह से इसकी शिकायतें मिल रही है। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, डिप्टी सीएम संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं। हम बहिर्गमन करते हैं। इस पर सत्ता पक्ष ने भी चुटकी लेते हुए कहा, पता ही नहीं चलता है कि विपक्ष का नेता कौन है?
Published on:
28 Feb 2025 09:48 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
