
CG Budget Session 2023
CG Budget Session 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही अभी जारी है। शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने चावल के स्टॉक में 600 करोड़ की गड़बड़ी किए जाने का आरोप लगाया। इस मामले को लेकर पक्ष-विपक्ष के बीच तीखी बहस भी हुई। इनके बीच की बहस इतनी तेज थी कि 10 मिनट के अंदर दो बार सदन की कार्यवाही रोकनी पड़ा गई।
चरणदास महंत ने दिखाए तीखे तेवर
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाहीके दौरान कांग्रेस विधायक अमितेश शुक्ल ने अपनी ही सरकार को घेरते हुए गरियाबंद और देवभोग में चना सप्लाई में गड़बड़ी जैसे आरोप लगाए। इस दौरान वे पूरी तरह से अंग्रेजी में बात कर रहे थे। इस पर चरणदास महंत ने अपने तीखे तेवर दिखाए।
कहा-व्यक्तिगत चर्चा नहीं
कांग्रेस विधायक अमितेश शुक्ल द्वारा अंग्रेजी में बात करने पर विधानसभा अध्यक्ष ने साफ़-साफ़ कह दिया कि वे अंग्रेजी में बात न करें। इस दौरान सदन में इंग्लिश में बात किए जाने पर मजाकिया माहौल भी बना। चरणदास महंत ने साफ़-साफ यह कह दिया कि बहुत से लोग ऐसे हैं जो अंग्रेजी नहीं समझ पाते। यह आपकी व्यक्तिगत चर्चा नहीं है।
Published on:
17 Mar 2023 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
