24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस-हाइवा की टक्कर में महिला डॉक्टर समेत 3 की दर्दनाक मौत, 6 गंभीर रूप से घायल

CG Bus Accident: जगदलपुर से रायपुर आ रही बस और एक तेज रफ्तार हाइवा की टक्कर हो गई। इसकी वजह ओवरटेकिंग बताई जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
भीषण सड़क हादसा (Photo source- Patrika)

भीषण सड़क हादसा (Photo source- Patrika)

CG Bus Accident: अभनपुर में केंद्री गांव के पास रायपुर-जगदलपुर रोड पर मंगलवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दर्दनाक हादसे में एक महिला डॉक्टर की भी मौत हो गई है।

CG Bus Accident: 6 लोग गंभीर रूप से घायल

जगदलपुर से रायपुर आ रही बस और एक तेज रफ्तार हाइवा की टक्कर हो गई। इसकी वजह ओवरटेकिंग बताई जा रही है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें कोंडागांव स्थित सरगीपाल के अजहर अली (30), जगदलपुर के बलराम पटेल (46) और महासमुंद के गुरुडीह में रहने वाली डॉ.बरखा ठाकुर (31) की मौत हो गई। छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

यह भी पढ़ें: CG Road Accident: सड़क हादसा! कार और बाइक में भीषण टक्कर, 3 लोग गंभीर रूप से हुए घायल

हादसे की जांच जारी

CG Bus Accident: इनमें धनीराम सेठिया (30), गणेश्वर प्रसाद बर्मन (49), तीजन यादव (23), भूषण निषाद (21), सुमन देवी (60) और संध्या कुमार (30) शामिल हैं। घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। तीन अभनपुर के एक निजी अस्पताल में, जबकि तीन का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने बताया कि मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हें। हादसे की जांच जारी है।