18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली के एक फोन ने मंत्रियों से लेकर अधिकारियों को चौंकाया, मंत्रालय में पसर गया सन्नाटा

CG Chief Secretary: सीएस बनने की दौड़ में शामिल वरिष्ठ आईएएस अफसरों को अब तीन माह तक फिर से इंतजार करना पड़ेगा। इसके बाद भी कह नहीं सकते हैं कि नए सीएस की नियुक्ति हो पाएगी।

2 min read
Google source verification
सीएस को लेकर आखिरी क्षण तक बना रहा सस्पेंस (Photo source- Patrika)

सीएस को लेकर आखिरी क्षण तक बना रहा सस्पेंस (Photo source- Patrika)

CG Chief Secretary: मुख्य सचिव अमिताभ जैन को तीन माह का एक्सटेंशन सर्विस मिलने के बाद मंत्रालय के आईएएस अफसरों में फिलहाल खामोशी छाई है। वहीं रेस में शामिल सीनियर अफसर यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि तीन महीने बाद फिर से एक्सटेंशन बढ़ा दिया जाएगा या फिर नए सीएस की नियुक्ति की जाएगी।

CG Chief Secretary: मंत्रालय में सन्नाटा

फिलहाल ये चर्चा अफसरों के बीच दबी जुबान से चर्चा हो रही है। मंत्रालय में चर्चा है कि सीएस को लेकर पहली बार आखिरी क्षण तक सस्पेंस बना रहा। आखिरी क्षण में एकदम बाजी पलट गई। हर किसी को लग रहा था कि सीएस अमिताभ जैन की विदाई होगी, लेकिन दिल्ली के एक फोन ने मंत्रियों से लेकर मंत्रालय के सभी अफसरों को ऐसा चौंकाया कि एक पल के लिए मंत्रालय में सन्नाटा पसर गया था।

यह भी पढ़ें: CG News: अमिताभ जैन तीन महीने बने रहेंगे मुख्य सचिव, कैबिनेट के दौरान दिल्ली से आया फोन ने बदला समीकरण

अब तीन माह करना होगा इंतजार

सीएस बनने की दौड़ में शामिल वरिष्ठ आईएएस अफसरों को अब तीन माह तक फिर से इंतजार करना पड़ेगा। इसके बाद भी कह नहीं सकते हैं कि नए सीएस की नियुक्ति हो पाएगी। हो सकता है कि सीएस अमिताभ जैन को फिर से तीन का एक्सटेंशन दे दें, क्योंकि सेवानिवृत्ति के बाद छह माह तक के लिए सर्विस एक्सटेंशन दिया जा सकता है। इसलिए अभी संशय के बादल छंटे नहीं है।

एक्सटेंशन पाने वाले पहले मुय सचिव जैन

CG Chief Secretary: बता दें कि राज्य बनने के बाद से छत्तीसगढ़ में किसी भी सीएसएस को सर्विस एक्सटेंशन नहीं दिया गया था। इस बार सीएम ने अमिताभ जैन की सेवानिवृत्त के दिन ही उन्हें तीन माह का सर्विस एक्सटेंशन दिया। छत्तीसगढ़ के इतिहास में अमिताभ जैन पहले ऐसे मुय सचिव हैं, जिन्हें केंद्र सरकार ने तीन महीने का एक्सटेंशन दिया है।