29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निलंबित IAS रानू साहू, समीर, सौम्या समेत 6 आरोपी जेल से रिहा, छत्तीसगढ़ से रहेंगे बाहर

CG Coal Scam: निलंबित आईएएस रानू साहू, समीर, सौम्या चौरसिया समेत 6 आरोपी को जेल से रिहाई मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट से सर्शत जमानत मिलने के बाद सभी को राहत मिली है..

less than 1 minute read
Google source verification
CG Coal Scam

निलंबित आईएएस रानू साहू और सौम्या चौरसिया की फाइल फोटो (Photo - Patrika )

CG Coal Scam: डीएमएफ और कोल स्कैम में निलंबित आईएएस रानू साहू, समीर विश्नोई, राज्य सेवा की सौम्या चौरसिया, रजनीकांत तिवारी, वीरेन्द्र जायसवाल और संदीप नायक को जेल से रिहा हो गए। सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद इसके आदेश की प्रति शुक्रवार को रायपुर के ईडी और ईओडब्ल्यू के विचारण कोर्ट में पेश किया गया। लेकिन, शाम 7 बजे रायपुर सेंट्रल जेल में पहुंचने के कारण रिहाई नहीं हो पाई। वहीं आज प्रक्रिया पूरी होने के बाद जेल से रिहा हो गए।

CG Coal Scam: राज्य से रहेंगे बाहर

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उनके अधिवक्ता फैजल रिजवी द्वारा विचारण कोर्ट में बेल फर्नेस कराने का आवेदन पेश किया गया। सुप्रीम कोर्ट से मिले जमानत शर्तों के अनुसार, उक्त सभी लोगों को आगामी आदेश तक राज्य से बाहर रहना होगा। इसकी जानकारी और निवास का पता स्थानीय विचारण कोर्ट को देना होगा। केवल प्रकरण की सुनवाई ट्रायल कोर्ट और जांच एजेंसी द्वारा बुलवाए जाने पर ही छत्तीसगढ़ आएंगे। वहीं, सभी को अपना पासपोर्ट स्पेशल कोर्ट में जमा करना होगा।

यह भी पढ़ें: CG Coal Scam: डीएमएफ और कोल स्कैम में रानू, समीर, सौम्या सहित 3 अन्य की आज होगी रिहाई

बता दें कि ईडी ने कोल स्कैम में समीर बिश्नोई को 13 अक्टूबर 2022, सौम्या चौरसिया को 2 दिसंबर 2022 और रानू साहू को 22 जुलाई 2023 को गिरफ्तार किया गया था। वहीं, ईडी ने डीएमएफ फंड और इसके बाद उक्त दोनों ही प्रकरणों में ईओडब्ल्यू द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

सूर्यकांत और वीरेन्द्र की सुनवाई 18 को

कोल स्कैम सूर्यकांत और निखिल चंद्राकर को सुप्रीम कोर्ट से जमानत दी गई है। लेकिन, उक्त दोनों के खिलाफ दर्ज डीएमएफ मामले की सुनवाई 18 जून को होने के कारण रिहाई का लाभ नहीं मिलेगा।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग