
CG Congress: कांग्रेस ने बागी नेताओं की घर वापसी के लिए समिति गठित की थी। समिति की रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने 18 कांग्रेसी नेताओं की घर वापसी को हरी झंडी दे दी है। हालांकि इसमें पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह का नाम शामिल नहीं है। वहीं उत्तर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले अजीत कुकरेजा की घर वापसी हो गई है। जारी आदेश के मुताबिक जिन नेताओं का निष्कासन रद्द किया गया है, उनमें रायपुर के सागर दुल्हानी और दिवाकर साहू का नाम भी शामिल हैं।
इसके अलावा बिलासपुर से जसबीर गुबर, महासमुंद से विश्वजीत बेहरा, कांकेर से क्रांति नाग, बस्तर से बोमड़ा मडावी, दंतेवाड़ा से मनोज मालवीय व नरेन्द्र सुराना, बालोद से तुकाराम साहू, हलधर साहू, नूतन किशोर साहू, तुलेश साहू, सोहन साहू, खोमन सिन्हा, संध्या निषाद, प्रतापचंद साहू व रिखी राम साहू का नाम शामिल है।
Published on:
12 Feb 2025 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
