25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरोज पांडेय के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा – पुनिया तो फिट हैं, सौदान की करें चिंता

कांग्रेस प्रभारी तो फिट हैं, सौदान सिंह की चिंता करे

2 min read
Google source verification
pl punia and saudan singh

सरोज पांडेय के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा - पुनिया तो फिट हैं, सौदान की करें चिंता

सरोज पांडेय के इस बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता आनद शुक्ला ने तीखा पलटवार किया हैं। उन्होंने कहा कांग्रेस के प्रभारी थके हुए है या चुस्त-दुरुत इसकी चिंता सरोज पांडेय मत करें, वे तो भाजपा के प्रभारी सौदान सिंह की चिंता करे, इस बार वे भाजपा की हार का झटका कैसे बर्दास्त करेंगे ।

Congress bhavan" src="https://new-img.patrika.com/upload/2018/06/29/congress_2_3028779-m.jpg">

कांग्रेस प्रभारी तो फिट हैं, उनका ऊर्जा और गतिशीलता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ छत्तीसगढ़ की जनता भी देख रही है। कांग्रेस प्रभारी पुनिया के मार्गदर्शन में कांग्रेस छत्तीसगढ़ की जनता को भाजपा के कुशासन से मुक्ति दिलाने निकल पड़ी है। 2018 के विधानसभा चुनाव में पुनिया के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

उंहोने आगे सरोज पांडेय पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बनने का सपना देखने वाली सरोज पांडेय मतिभ्रम का शिकार हो गयी है इसीलिए उन्हें राज्य की जमीनी हकीकत नही दिख रही है।

कांग्रेस प्रवक्ता आनद शुक्ला ने भाजपा सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं, उन्होंने कहा पिछले तीन सालों में राज्य में 1500 से अधिक लोगो ने आत्महत्या कर लिया। भाजपा सरकार ने विधानसभा में भी किसानों की आत्महत्या की बात को स्वीकार किया था उसके बावजूद सरोज पांडे एक भी किसान ने आत्महत्या नहीं किया कह कर मृत किसानों के परिजनों के जले पर नमक छिड़कने का काम कर रही हैं।


एक तरफ भाजपा सरकार के कुशासन और वायदा खिलाफ़ी के कारण किसान आत्महत्या करने को मजबूर है, दूसरी तरफ भाजपा नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे है।

गौरतलब हो कि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सरोज पाण्डेय ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया थके हारे जब से वे प्रभार पर आए पार्टी हारते आ रही है, ऐसे लोगों पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती। प्रदेश में किसानों की आत्महत्या पर उन्होंने कहा कि कर्ज से कहीं भी किसी किसान ने आत्महत्या नहीं की है, विपक्ष ने यह हल्ला फैलाया है, वे छत्तीसगढ भवन में पत्रकारों से चर्चा कर रही थी।