24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना: बीते 24 घंटे में 30 नए मरीज मिले, रायपुर-दुर्ग में 7-7 संक्रमितों की पहचान

CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में रविवार को 12996 सैंपल की जांच में 30 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें सबसे ज्यादा 7-7 मरीज रायपुर और दुर्ग में मिले। वहीं रायगढ़, कोरबा में 3-3 मरीज मिले।

less than 1 minute read
Google source verification
Spike in Coronavirus cases in India raises concern

Spike in Coronavirus cases in India raises concern

रायपुर. CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में रविवार को 12996 सैंपल की जांच में 30 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें सबसे ज्यादा 7-7 मरीज रायपुर और दुर्ग में मिले। वहीं रायगढ़, कोरबा में 3-3 मरीज मिले। अब तक जीरो एक्टिव मरीज वाले जिले कबीरधाम में भी रविवार को एक मरीज मिला। बीते 3 दिन में प्रदेश में 101 मरीज रिपोर्ट हो चुके हैं। यानी हर रोज औसतन 34 मरीज मिल रहे हैं, जो खतरे की घंटी है। इन बढ़ते मरीजों की वजह से एक्टिव मरीजों की संख्या रायपुर, दुर्ग और रायगढ़ में 50 से पार है तो वहीं प्रदेश का आंकड़ा 330 जा पहुंचा है।

आंबेड़कर अस्पताल का आईसीयू तैयार- कोरोना के नए म्यूटेंड ओमिक्रान को देखते हुए प्रदेश के सबसे आंबेडकर अस्पताल में तैयारियां की गई है। यहां पर 3 आईसीयू है। अगर, किसी मरीज में ओमिक्रान की पहचान होती है तो उसे यहां रखा जाएगा। अस्पताल के कोविड19 इंचार्ज डॉ. ओपी सुंदरानी का कहना है कि हमारे पास सभी तैयारियां हैं। उनका कहना है कि हालांकि अभी तक शासन की तरफ से तैयारियां रखने के लिए कोई निर्देश नहीं मिले हैं। मगर, अपने स्तर पर सभी तैयारियां हैं।

प्रदेश में अब तक
कुल संक्रमित- 10,06,763
डिस्चार्ज- 9,92,840
एक्टिव- 330
मौतें- 13,593
जांच- 12,996