27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 8 नए मामले, 19 मरीजों ने दी कोरोना को मात

CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या बढ़नी शुरू हो गई है। हालांकि गुरुवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या में बड़ी राहत मिली।

less than 1 minute read
Google source verification
coronavirus.jpg

CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना 6 हजार 15 मरीज मिले, सात मरीज की मौत, पॉजिटिविटी दर हुई 9.51 प्रतिशत

रायपुर. CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या बढ़नी शुरू हो गई है। हालांकि गुरुवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या में बड़ी राहत मिली। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक 4 नवंबर को प्रदेश में 8 नए संक्रमित की पहचान हुई, जबकि एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई। वहीं 19 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।

5 दिन में कोरोना से 8 लोगों ने दम तोड़ा

इससे पहले 30 अक्टूबर को 1, 31 अक्टूबर 1, 1 नवंबर को 1, 2 नवंबर को 2 और 3 नवंबर को 3 जानें गईं। 5 दिन में 8 कोरोना मरीजों ने दमतोड़ दिया। इनमें 1 मरीज को छोड़ सभी बीमार ग्रस्त थे। इन्हें शुगर, हाईपरटेंशन और हाई ब्लडप्रेशर पहले से था।

उधर, बीते 24 घंटे में 4 हजार 849 सैंपल जांच में 8 लोग संक्रमित पाए गए। इनमें सर्वाधिक 3 मरीज रायगढ़ के रहने वाले हैं। 2 मरीज बिलासपुर और 1-1 मरीज दुर्ग, रायपुर और कांकेर जिले के निवासी हैं। 15 मरीजों के कोरोना को मात देते ही एक्टिव मरीजों की बढ़ती संख्या अब घटकर 279 जा पहुंची है।

कबीरधाम में 3 महीने तक नहीं मिला था एक भी मरीज- कबीरधाम प्रदेश का ऐसा एकमात्र जिला था जहां 3 महीने तक कोरोना का एक भी मरीज रिपोर्ट नहीं हुआ था। यह कोरोना फ्री जिला बन चुका था। मगर, बीते दिनों एक मरीज मिला। वर्तमान में सूरजपुर, बलरामपुर और नारायणपुर जिले ही कोरोना मुक्त हैं।