7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Crime: मनी हाइस्ट का प्रोफेसर नहीं सुधरा, जेल से छूटते ही फिर बेचने लगा ड्रग्स, 3.88 ग्राम एमडीएमए बरामद

CG Crime: रायपुर में वेब सीरीज मनी हाइस्ट के किरदारों के नाम पर ड्रग्स का गोरखधंधा करने वाला आयुष अग्रवाल फिर पकड़ा गया। उनके कब्जे से 3.88 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद हुआ है।

2 min read
Google source verification
cg news

CG Crime: छत्तीसगढ़ के रायपुर में वेब सीरीज मनी हाइस्ट के किरदारों के नाम पर ड्रग्स का गोरखधंधा करने वाला आयुष अग्रवाल फिर पकड़ा गया। आयुष प्रोफेसर के नाम से ड्रग्स बेचता था। कुछ माह पहले ही पुलिस ने उसे ड्रग्स तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था। जेल से छूटने के बाद वह फिर ड्रग्स बेच रहा था। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने आयुष सहित तीन तस्करों को धरदबोचा। उनके कब्जे से 3.88 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद हुआ है।

CG Crime: आरोपियों के पास से 3.88 ग्राम ड्रग्स बरामद

CG Crime News: पुलिस के मुताबिक, दुर्गा नगर केनाल रोड पास एमडीएमए ड्रग्स बेचने की सूचना मिली थी। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर छापा मारा। इस दौरान खमतराई के साम्राज्य रेसीडेंसी निवासी आयुष अग्रवाल, तेलीबांधा के विशाल रेसीडेंसी निवासी क्षितिज पांडेय और सिद्धार्थ राय को पकड़ा गया। आरोपियों के पास से 3.88 ग्राम ड्रग्स बरामद हुआ। इसकी कीमत करीब 2 लाख रुपए है। आरोपियों के पास से 4 स्मार्ट फोन भी बरामद हुआ।

आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। तीनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया। आरोपी आयुष अग्रवाल को करीब 3 माह पहले पुलिस ने खम्हारडीह इलाके में ड्रग्स बेचने के मामले में गिरफ्तार किया था। उस दौरान उसके बड़े रैकेट से जुड़े होने का खुलासा हुआ। इसके बाद पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। बताया जाता है कि आयुष जेल से छूटने के बाद से फिर ड्रग्स माफिया से मिलकर ड्रग्स बेच रहा था।

खम्हारडीह पुलिस ने भेजा था जेल

ट्रेनों के माध्यम से गांजा तस्करी का खेल थम नहीं रहा है। इसके पीेछे की वजह यह है कि रेलवे सुरक्षा बल ने जब्ती की कार्रवाई तो कई बार की, लेकिन मुख्य तस्कर तक सुरक्षा बल के हाथ नहीं पहुंचे। पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस में तो करीब 9 लाख रुपए कीमत का गांजा जब्त किए जाने की हकीकत सामने आई है। 15 नवंबर को आरपीएफ, अपराध गुप्तचर शाखा नागपुर ने प्री-इलेक्शन सीजर महाराष्ट्र, झारखण्ड के मद्देनजर अपराध गुप्तचर शाखा नागपुर प्रभारी के नेतृत्व में ट्रेन नंबर 12843 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस में दबिश दी गई।

जांच के दौरान ट्रेन के एसी कोच ए/2 के सीट नं. 05 पर 02 व्यक्ति थे, उनके दो ट्रॉली बैग, 2 पिट्टू बैग एवं 1 थैला में गांजा भरा हुआ था। पूछताछ करने पर गांजा पलासा से नंदुरा ले जाना स्वीकार किया। इसकी सूचना मण्डल सुरक्षा आयुक्त नागपुर को देकर प्रभारी निरीक्षक भंडारा एवं आरपीएफ की टीम ने नायब तहसीलदार के समक्ष 46.350 किलो ग्राम गांजा की जब्ती बनाया, जिसकी कीमत 9 लाख 27000 रु. आंकी गई हैं, जिसे जीआरपी गोंदिया को सुपुर्द किया।