12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Crime News: कार पार्किंग को लेकर विवाद… चार बदमाशों ने युवक का सिर फोड़कर जख्म में डाला मिर्च पाउडर, मचा बवाल

Crime News: रायपुर में कार पार्किंग के विवाद में एक युवक का सिर फूट गया है। अड़ोसी-पड़ोसी के बीच हुए इस विवाद में रातभर बवाल होता रहा।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Crime News: कार पार्किंग को लेकर विवाद... चार बदमाशों ने युवक का सिर फोड़कर जख्म में डाला मिर्च पाउडर, मचा बवाल

CG Crime News: रायपुर खम्हारडीह इलाके में कार पार्किंग को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि एक-दूसरे के घर में दोनों पक्षों ने हमला किया। देर रात तक विवाद चलता रहा। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात करना पड़ा। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक अंवति विहार निवासी परितोष मिश्रा रात करीब 9 बजे अपने परिवार के साथ कार से घर लौट रहे थे। इस दौरान उनके घर के पड़ोस के घर के सामने एक कार निकल रही थी। उसे महिला चला रही थी। इस कारण परितोष की कार आगे नहीं बढ़ पा रही थी। इसी बात को लेकर कार में सवार करण जायसवाल बाहर निकला और गाली-गलौज शुरू कर दी। फिर परितोष से मारपीट करने लगा। उसे बचाने आई उसकी मां स्नेह मिश्रा से भी मारपीट की गई।

इसकी शिकायत करने वह खम्हारडीह थाना पहुंचा। उसी समय उनके घर में करण जायसवाल, सिद्दार्थ जायसवाल, शंकर पंजवानी, रवि निहाल पहुंच गए और गाली-गलौज करते हुए गेट पर लात मारने लगे। इस दौरान परितोष के दोस्त उदय प्रताप सिंह, बिरजू बरमल, सन्नी राठी उनसे भिड़ गए। दोनों के पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान मिर्च पाउडर भी फेंका गया। इसके बाद दोनों पक्षों के समर्थक पहुंच गए। इससे मामला भड़क गया और जमकर मारपीट हुई।

यह भी पढ़े: Balod Crime News: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब के साथ 2 लोग गिरफ्तार

आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने परितोष के भाई आशुतोष मिश्रा की शिकायत पर करण जायसवाल, सिद्दार्थ जायसवाल, शंकर पंजवानी, रवि निहाल के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। दूसरे पक्ष से दीक्षा जायसवाल की शिकायत पर अब तक एफआईआर नहीं हुई है।