29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वो मेरी है गर्लफ्रेंड.. 2 बॉयफ्रेंड के बीच हुए विवाद में चली गोली, बाप-बेटे सहित 5 गिरफ्तार, पिस्तौल, चाकू बरामद

CG Crime news: एक गर्लफ्रेंड को लेकर दो बॉयफ्रेंड के बीच छिड़े विवाद में फायरिंग हो गई। मामले में पुलिस ने बाप बेटे समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है...

2 min read
Google source verification
cg crime news

CG Crime news: राजधानी रायपुर में एक युवती को लेकर हुए विवाद के बाद फायरिंग करने के मामले फरार एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी इन्दरपाल सिंह वारदात के बाद फरार था। तलाश कर रही पुलिस ने लोकेशन मिलने के बाद घेराबंदी कर दबोचा है। बता दें कि मामले में बाप-बेटे समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

CG Crime news: यह है पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक रिंग रोड नंबर-1 में सेकंडहैंड कार खरीदी-बिक्री का शोरूम कार सॉल्यूशन है। बुधवार को प्रभजोत सिंह और जसपाल सिंह के बीच एक युवती को लेकर झगड़ा हुआ था। गुरुवार को देर शाम उसी विवाद को सुलझाने के लिए कार सॉल्यूशन में मदनजीत सिंह और प्रभजोत पहुंचे। वहां पहले से जसपाल सिंह रंधावा और उनके पिता जनरैल सिंह और अन्य लोग बैठे मिले। इसके बाद युवती को लेकर दोनों पक्षों के बीच बातचीत हो रही थी।

यह भी पढ़ें: CG Crime News: खेत में फंदे से लटकता हुआ मिला युवक का शव, जाँच में जुटी पुलिस

जान से मारने की नियत से की फायरिंग

इसी दौरान उनके बीच फिर विवाद हो गया। इसके बाद जान से मारने की नियत से जसपाल सिंह और उनके पिता ने राइफल और पिस्टल निकालकर प्रभजोत पर तान दिया। इसके बाद प्रभजोत और मदनजीत ने रायफल और पिस्टल को पकड़ लिया। इसी दौरान आरोपियों ने दो राउंड फायरिंग किया। इसके बाद धमकी देते हुए आरोपी भाग निकले। गोली चलने से शोरूम में हड़कंप मच गया। लोग घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद तेलीबांधा थाने से लेकर पुलिस आला अफसर मौके पर पहुंच गए। क्राइम ब्रांच की टीम भी आरोपियों की तलाश में जुट गई।

तेलीबांधा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दिया। देर रात पुलिस ने आरोपी जसपाल, जनरैल सिंह, अभिजोत सिंह रखखराज, हरप्रीत सिंह को अरेस्ट कर लिया था। वहीं एक आरोपी इन्दरपाल सिंह फरार था जिसे आज पुलिस ने धर दबोचा है।