
CG Crime update : जहां दो युवकों को मारा था चाकू, वहीं पर बदमाशों को कान पकड़वा कर पुलिस ने पैदल घुमाया
Raipur crime news: रायपुर. कुकुरबेड़ा में आदतन बदमाशों ने जहां दो युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर चाकू मारा था, उसी स्थान पर पुलिस ने उन्हें कान पकड़वाकर पैदल घुमाया। घटना में शामिल तीनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया।
Raipur crime news: उल्लेखनीय है कि 4 जून की रात करीब 12.30 बजे कुकुरबेड़ा में सामुदायिक भवन के पास ऋषि मलिक और उसके दोस्त दीपक कुमार पर राज अग्रवाल, जेडी उर्फ आकाश नायक, अतुल महानंद ने पुरानी रंजिश को लेकर दौड़ा-दौड़ाकर चाकू मारा था। इससे ऋषि और दीपक बुरी तरह से घायल हो गए। घटना के बाद आरोप भाग निकले थे।
Raipur crime news: पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया। इसके बाद उनकी तलाश शुरू की। सरस्वती नगर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उन्हें पैदल घटना स्थल ले गए। वहां कान पकड़कर उन्हें पैदल घुमाया गया। इसके बाद तीनों को जेल भेज दिया गया।
Raipur crime news: उल्लेखनीय है कि आरोपी आदतन नशेड़ी और बदमाश हैं। देर रात तक घूमते रहते हैं और मारपीट करते हैं। कई लोग डरकर आरोपियों की थाने में शिकायत नहीं करते हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया है।
Updated on:
06 Jun 2023 11:22 am
Published on:
06 Jun 2023 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
