चुनाव फंड के नाम पर भाजपा नेता के बेटे ने रेंजर से की पैसों की डिमांड, फिर ईंट से हमला कर हुआ फरार
सुरजपुरPublished: Jun 05, 2023 09:05:33 pm
Election fund:भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के नाम से भाजपा मंडल अध्यक्ष का बेटा अपने एक साथी के साथ मांगने पहुंचा था रुपए, रेंजर के घर के सामने नेम प्लेट लगी कार छोडक़र हुआ फरार


BJP Mandal president sons arrested
प्रतापपुर. Election fund: चुनाव फंड के नाम पर रेंजर से पैसे की डिमांड कर ईंट से हमला करने के मामले में प्रतापपुर पुलिस ने डौरा भाजपा मंडल अध्यक्ष के बेटे को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। दरअसल आरोपी अपने साथी के साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के नाम पर 50 हजार रुपए की मांग करने पहुंचा था।