
CG Crime News: चाय दुकान का शटर खोलकर लगाई आग, व्यापारियों में दहशत का माहौल(photo-patrika)
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के भाटापारा शहर में असामाजिक तत्वों के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला शहर थाना क्षेत्र का है, जहां थाना से कुछ ही दूरी पर स्थित एक चाय दुकान को 6 जुलाई की रात अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा आग के हवाले कर दिया।
गौरतलब है कि लगभग दो माह पूर्व भी इसी चाय दुकान को आग लगाने की घटना हुई थी। लेकिन उस मामले में आज तक पुलिस किसी भी आरोपी को पकड़ नहीं पाई है। अब दोबारा दुकान जलाए जाने से व्यापारियों में भय का माहौल है और पुलिस की गश्त व्यवस्था एवं कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
लगातार हो रही आगजनी की घटनाओं से व्यापारियों में दहशत है और आमजनता में असुरक्षा की भावना पनप रही है। पुलिस की उदासीनता पर स्थानीय लोगों में रोष है और वे मामले में त्वरित व सत कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। शहर की शांति व्यवस्था को चुनौती देने वाली इन घटनाओं पर अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो स्थिति और भी गंभीर घटना हो सकती है।
सूत्रों के अनुसार आगजनी की ऐसी घटनाओं से लोगों में आक्रोश तो है ही साथ ही आरोपियों को शीघ्र पकड़ने की मांग नगरवासी कर रहे हैं। खबर के अनुसार ऐसे मामले व्यक्तिगत दुश्मनी की और भी इशारा करते हैं और जलन की भावना की ओर भी सब पहलुओं पर जांच होनी जरूरी है।
Updated on:
08 Jul 2025 02:09 pm
Published on:
08 Jul 2025 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
