7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Cyber Fraud: शेयर मार्केट से कमाई का झांसा देकर 27 लाख से ज्यादा की ठगी, ऐसे ठगो से रहे सतर्क..

CG Cyber Fraud: रायपुर में एक कारोबारी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए। साइबर ठगों ने उन्हें शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर ज्यादा मुनाफा होने का झांसा दिया और उनसे 27 लाख रुपए से ज्यादा ठग लिए।

2 min read
Google source verification

CG Cyber Fraud: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में अक्सर ठगी का मामला सामने आता ही रहता है। अब चाहे यो ऑनलाइन ठगी और या या फिर ऑफलाइन। अब ऐसे एक ठगी का मामला सामने आया है बता दें कि तेलीबांधा इलाके का एक कारोबारी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए। साइबर ठगों ने उन्हें शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर ज्यादा मुनाफा होने का झांसा दिया और उनसे 27 लाख रुपए से ज्यादा ठग लिए। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: CG Cyber Fraud: साइबर के शातिर! क्रेडिट कार्ड का लिमिट बढ़ाने के बहाने मांगा डिटेल्स, 9 लाख से ज्यादा रुपए पार

CG Cyber Fraud: साइबर ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज

पुलिस के मुताबिक लाभांडी के ऐश्वर्या एंपायर निवासी निशांत जैन को अज्ञात व्यक्ति ने एक वाट्सऐप ग्रुप में जोड़ लिया। ग्रुप में शेयर मार्केट में निवेश वाले मैसेज आते थे। ग्रुप में जुड़े एक व्यक्ति ने खुद को एमएसओ ग्लोबल का सप्लायर बताते हुए निशांत को शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर अधिक लाभ दिलाने का दावा किया। निशांत उसकी बातों में आ गए। इसके बाद राशि निवेश करने लगे। निवेश किए राशि और बढ़त राशि को वर्चुअल खाते में दिखाते थे। उस राशि को आहरण करने के नाम पर अलग-अलग तरीके से 27 लाख 60 हजार रुपए जमा करवा लिया। कारोबारी को ठगी का एहसास हुआ, तो उन्होंने थाने में शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

डॉक्टर को ठगने वालों का पता नहीं

खहारडीह इलाके के डॉक्टर से भी शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 88 लाख से अधिक की ऑनलाइन ठगी हुई है। इसके आरोपियों का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। खहारडीह पुलिस ने अपराध दर्ज किया। बताया जाता है कि ठगी का पैसा आरोपियों ने कई बैंक खातों में खपाया है। पुलिस उसे होल्ड भी नहीं करवा पाई है।