7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Education News: छात्रों के लिए बड़ी खबर, शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लिए इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन, जानिए Details

Renewal process for Prime Minister Higher Education: प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 2019 से 2023 तक के शैक्षणिक सत्र का नवीनीकरण के लिए आखिरी तारीख तय कर दी गई है. आईए जानते हैं कि छात्र किस तरह से योजना का लाभ ले सकते हैं...

less than 1 minute read
Google source verification
CG Education News

CG Education News: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय उच्च शिक्षा विभाग की ओर से कॉलेज व विश्वविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए संचालित केंद्रीय क्षेत्रीय छात्रवृत्ति योजना को ऑनलाइन राष्ट्रीय ई-छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) शुरू किया गया है। केन्द्रीय क्षेत्रीय छात्रवृत्ति योजना के तहत शैक्षणिक सत्र 2024 के लिए नवीन आवेदन और 2019 से 2023 तक के शैक्षणिक सत्र के लिए नवीनीकरण आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित है।

इस छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा 12वीं के विज्ञान, वाणिज्य, कला विषय के उत्तीर्ण वे विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं, जिनके प्राप्तांक 80 प्रतिशत या उससे अधिक हैं और उनके पारिवारिक वार्षिक आय 4.5 लाख रुपए तक हो। इसी प्रकार वे विद्यार्थी जो मान्यता प्राप्त कॉलेज-विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में अध्ययन कर रहे हैं वह भी आवेदन की पात्रता रखते हैं।

यह भी पढ़े: CG Education News: शिक्षक को ट्रांसफर का डर! रजिस्टर में बढ़ा दी बच्चों की संख्या, एबीओ जांच के लिए पहुंचीं तो….

CG Education News: विद्यार्थियों के आवेदन के लिए राष्ट्रीय ई-छात्रवृत्ति पोर्टल प्रारंभ किया किया गया है। साथ ही नेशनल स्कालरशिप पोर्टल द्वारा नया होमपेज और वन टाइम रजिस्ट्रेशन वेब वर्जन व मोबाईल एप दोनों प्रारंभ किया है। एनएसपी की विस्तृत जानकारी के लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की वेबसाइट देख सकते हैं। वहीं, हेल्पलाइन नंबर 0120 6619540 पर संपर्क कर सकते हैं।