
रायपुर. प्रदेश के विश्वविद्यालयों और उनके अधीनस्थ महाविद्यालयों में प्रवेश हो सके इसलिए अलग-अलग निर्देश पर प्रवेश प्रक्रिया की चार मेरिट लिस्ट अलग-अलग तिथियों में जारी की थीं। इसके बाद भी प्रदेश के छह विश्वविद्यालयों में 84 हजार से ज्यादा सीटें रिक्त हैं।
प्रदेश के छह विश्वविद्यालयों में कुल 2 लाख 9 हजार से ज्यादा सीटें हैं। इनमें से अब तक 1 लाख 24 हजार से ज्यादा छात्रों ने प्रवेश लिया है। बड़ी संख्या में सीट रिक्त रहने की वजह से प्रवेश तिथि बढ़ाने की मांग फिर उठने लगी है।
पिछले सत्र में 30 सितंबर तक चला था प्रवेश
सत्र 2021-22 की बात करें तो ओपन एडमिशन के बाद प्रदेश के कॉलेजों में 50 हजार सीटें खाली रह गई थीं। जिसे देखते हुए सत्र 2021-22 में भी शासन ने 30 सितंबर तक प्रवेश की तारीख बढ़ाई थी। विशेषज्ञों का कहना है कि छात्र अभी भी देशभर की सेंट्रल यूनिवर्सिटी की मेरिट का इंतजार कर रहे हैं।
वहीं 12वीं पास छात्रों का कहना है कि नियमित पढ़ाई में कॉलेजों की फीस सामान्य बीए, बीएससी और बीकॉम के 20 से 40 हजार रुपए तक है। जबकि पढ़ाई कुछ नहीं है, क्योंकि कॉलेज एडहॉक प्रोफेसरों के भरोसे चल रहे हैं। ऐसे में अगर सेंट्रल यूनिवर्सिटी में प्रवेश मिलता है तो ठीक है, वरना कोचिंग कर प्राइवेट प्रवेश लेकर पढ़ेंगे।
Updated on:
17 Aug 2023 06:21 pm
Published on:
17 Aug 2023 06:15 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
