
ईडी के आरोपों को लेकर सीएम ने बोला हमला
रायपुर। CG Elcetion 2023: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर ईडी के आरोपों को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने रविवार को हैलीपेड पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, पांच साल पहले रमन सिंह ने मुझे फर्जी केस में फंसाने की कोशिश की थी। इसके बाद यहां भाजपा का पतन हुआ है। आज केंद्र सरकार के ईशारे पर ईडी षड़यंत्रपूर्वक मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रही है। इसका अर्थ यह हुआ है कि केंद्र सरकार के पतन की भी शुरुआत हो गई है। आप यदि किसी को षड़यंत्र करके बदनाम करेंगे, तो आपका पतन निश्चित है।
नारायणपुर में भाजपा जिलाध्यक्ष की हत्या पर सीएम ने कहा, मैंने पहले भी कहा था कि एनआईए से जांच कर लीजिए। भारत सरकार को चिट्ठी भी लिखी थी, लेकिन उनको सिर्फ राजनीति करना है। जो घटना हुई वो दुखद है। पूरी परिवार के प्रति संवेदनाएं हैं, लेकिन हमारे फोर्स के दबाव के चलते नक्सली पीछे हटे हैं। कहीं छुट-पुट घटनाएं हो रही हैं, इससे इनकार नहीं किया जा सकता। पहले और अब की स्थिति में जमीन आसमान का फर्क है।
भाजपा के गारंटी की कोई गारंटी
सीएम ने कहा, पहले चरण का प्रचार थम गया है। हम सभी विधानसभा क्षेत्र में गए हैं और अपनी बात रखी है। जो गारंटी हमने दिया है, उसे पूरा करेंगे। छत्तीसगढ़ की जनता को कांग्रेस की गारंटी पर पूरा भरोसा है। भाजपा के गारंटी की कोई गारंटी नहीं है। इन्होंने पहले भी सभी को ठगने का काम किया है।
आज-कल यू-टर्न मार रहे मोदी
पीएम के बयान पर कहा, एक तरफ वह कहते हैं एक ही जाति गरीब की। दूसरी ओर पिछड़ा वर्ग कैसे आ गए। वे अपने ही बात का खंडन कर रहे हैं। मोदी ने आज-कल यू-टर्न मारना शुरू कर दिए हैं। वो बोलते हैं मैं ओबीसी हूं, इसलिए गाली देते हैं। अब मैं भी ओबीसी हूं, तो फिर वो गाली क्यों दे रहे हैं।
स्मृति ईरानी पर कसा तंज
स्मृति ईरानी के चाय बनाने पर सीएम बघेल ने तंज कसा है। उन्होंने कहा, उनके पास कोई और काम नहीं रह गया। उन्होंने चुटकी लेते हुए पूछा है कि 1200 वाला गैस सिलेंडर है या 400 वाला?
Published on:
06 Nov 2023 08:11 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
