
CG Election 2023: कांग्रेस की पहली सूची के लिए 40 सिंगल नाम तय
Chhattisgarh Election 2023: रायपुर। कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने लगभग 40 सीटों पर सिंगल नाम तय किए हैं। किसी मंत्री का टिकट नहीं कटेगा। कमजोर परफॉर्मेंस वाले कुछ विधायकों के टिकट जरूर कटेंगे। कमेटी द्वारा तय किए नामों की लिस्ट लेकर कांग्रेस महासचिव अजय माकन कल दिल्ली जाएंगे। वहां केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में नामों पर मुहर लगाई जाएगी। इसके बाद (Election 2023) ही पहली सूची की घोषणा होगी। माना जा रहा है कि कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची एक से दो दिन में घोषित होगी।
पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी ने शुक्रवार को सीएम हाउस में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन के लिए बैठक की। देर रात तक चली बैठक की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने की। सूत्रों के अनुसार बैठक में सिंगल नाम और पैनल वाली सीटों पर मंथन किया गया। विधायकों और दावेदारों को लेकर पार्टी और सरकार द्वारा कराए गए सर्वे को सामने रखकर एक-एक नाम पर गहन-विचार विमर्श किया गया।
CG Election 2023: चुनाव जीत सकने की संभावना, जनाधार की स्थिति, सामाजिक समीकरण आदि बिंदुओं पर एक-एक नाम पर चर्चा की गई। इसके बाद ही स्क्रीनिंग कमेटी ने नाम फाइनल किए। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और सदस्य एल हनुमंथैया और नेटा डिसूजा मौजूद थे।
पहली सूची में मंत्रियों सहित वरिष्ठ नेताओं के नाम
40 candidates for Congress's first list: सूत्रों के अनुसार कांग्रेस की जो पहली सूची जारी होगी, उसमें मंत्रियों और वरिष्ठ विधायकों के ज्यादा नाम होंगे। बताया जा रहा है कि चुनाव में किसी भी मंत्री और वरिष्ठ विधायक का टिकट नहीं कटेगा।
कुछ विधायक हो सकते हैं बाहर
40 candidates for Congress's first list: सूत्रों के अनुसार पहली लिस्ट में कुछ विधायक टिकट की दौड़ से बाहर हो सकते हैं। क्योंकि पार्टी और सरकार द्वारा कराए गए सर्वे में कई विधायकों की परफारमेंस रिपोर्ट खराब है। सर्वे में भी उनके नाम को लेकर क्षेत्र के लोगों में नाराजगी आई है। इसलिए सर्वे को प्रमुख आधार मानते हुए इस बार 7 से 8 विधायकों की टिकट कट सकती है।
Published on:
09 Sept 2023 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
