
CG Election 2023: भूपेश बघेल ने असम के सीएम पर कसा तंज, बोले- नया मुल्ला है, तो प्याज ज्यादा खाएगा ही
रायपुर। CG News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा पर तीखा पलटवार किया है। उन्होंने राजधानी में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, वो नया-नया मुल्ला है, तो प्याज ज्यादा खाएगा। अभी-अभी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गया है, इसलिए ज्यादा बोल रहे हैं। उन्हें यह बताना चाहिए कि यहां राम वन गमन पथ 15 साल तक क्यों नहीं बनवाया? जो छत्तीसगढ़ की संस्कृति को जानते नहीं, वो बयान दे रहे हैं। निर्वाचन आयोग में शिकायत हुई तो पलटूराम ने पलटी मार ली। हिमंता बिस्वा ने कहा था कि कांग्रेस को वोट देना बाबर को प्रोत्साहन देना है।
महंगाई से राहत देगा कांग्रेस का घोषणा पत्र
सीएम ने कहा, कांग्रेस के घोषणा पत्र में महंगाई से जूझने के लिए कई योजनाएं लेकर आई है। प्याज के रेट देखकर भी आंसू आने लगे है। कांग्रेस ने घोषणा पत्र में गैस सिलेंडर 500 सब्सिडी देने की बात कही गई है। उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों को 107 रुपए में मिलेगा। 42 लाख परिवारों को बिजली बिल नहीं पटाना पड़ेगा। दुर्घटना में इलाज का खर्च सरकार उठाएगी। शासकीय कॉलेजों में फ्री शिक्षा दी जाएगी। अब एजुकेशन, राशन, इलाज और बिजली फ्री हो गया है।
यह भी पढ़ें: बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल पर हमला, घटना को लेकर पूर्व मंत्री ने क्या कहा, देखिए वीडियो
स्क्रिप्ट लिखने के बाद हो रही कार्रवाई
सांसद रवि किशन के बुलडोजर वाले बयान पर सीएम ने कहा, पूरी स्क्रिप्ट लिखी जा रही है। रमन सिंह के साथ पहले दो अधिकारी थे, वह अडानी के संपर्क में है। वही लोग स्टोरी प्लान कर रहे हैं और इसी हिसाब से कार्रवाई हो रही है। बदनाम करने की साजिश पिछली तीन साल से चल रही है। गिरफ्तारी भी चल रही है। भाजपा चुनाव हार गई है और ईडी और आईटी के माध्यम से चुनाव लड़ रहे हैं।
Published on:
10 Nov 2023 09:55 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
