
अंतिम सूची में बीजेपी ने इन दिग्गज नेताओं की काटी टिकट
रायपुर। CG Assembly Election 2023 : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने आज बचे हुए चार सीटों पर नामों का ऐलान कर दिया है। बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की मुहर लगने के बाद सूची जारी हुई है। इस सूची में बीजेपी ने अंबिकापुर से राजेश अग्रवाल को, बेलतरा से सुशांत शुक्ला, कसडोल से धनीराम धीवर, बेमेतरा से दीपेश साहू को टिकट दिया गया है।
बता दें कि हाई प्रोफाइल सीट अंबिकापुर से कांग्रेस से टीएस सिंहदेव चुनाव लड़ रहे हैं वहीं उनके खिलाफ बीजेपी ने राजेश अग्रवाल को चुनावी मैदान में उतारा है। पिछली बार बीजेपी ने टीएस सिंहदेव के खिलाफ अनुराग सिंहदेव को टिकट दिया था।
बीजेपी ने आज चौथी सूची में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल और वर्तमान विधायक रजनीश सिंह की टिकट कट गई है। इसके अलावा कांग्रेस नाराज होकर बीजेपी में आए चिंतामणि महाराज को भी टिकट नहीं दिया है। लंबी चर्चा के बाद भी उन्हें मौका नहीं मिलने से बड़ा झटका लगा है।
Published on:
25 Oct 2023 02:43 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
