
रायपुर। CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने 90 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों को एलान कर दिया है। कांग्रेस ने अपनी रणनीति के तहत कई वर्तमान विधायकों के टिकट काटे हैं दूसरी ओर बीजेपी ने भी अपनी रणनीति के तहत नए चेहरों को मौका दिया है। आज जारी हुए बीजेपी की अंतिम सूची में कई दिग्गजों के नाम कट गए हैं वहीं नए चेहरों को मौका मिला है।
cg election 2023 : बेमेतरा सीट से अब वर्तमान कांग्रेस विधायक आशीष छाबड़ा को टक्कर देने बीजेपी ने पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष दीपेश साहू को मैदान में उतारा है। दीपेश साहू लगातार जनसंपर्क कर रहे थे, वहीं अब पार्टी ने उन्हें टिकट देकर बड़ा मौका दिया है। देखना दिलचस्प होगा कि क्या बीजेपी कांग्रेस के इस गढ़ को ढहा पाएगी या नहीं।
CG Election 2023 : कांग्रेस उम्मीदवार आशीष छाबड़ा के राजनीतिक कैरियर की बात करें तो आशीष ने छात्र राजनीति से अपने करियर की शुरूआत की थी। आशीष छाबड़ा पूर्व में बेमेतरा नगर पालिका के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। बीते 2018 के चुनाव ने उन्होंने भाजपा के विधायक रहे अवधेश चंदेल को 25 हजार 131 वोटों से हराया था।
Published on:
25 Oct 2023 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
