18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा का होगा आक्रामक प्रचार, 40 स्टार प्रचारकों की होगी 60 चुनावी सभाएं, पीएम मोदी करेंगे 16 सभाएं

CG Election 2023: प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने चुनावी रणभेरी फूंक दी है। 30 अक्टूबर से 40 स्टार प्रचारक प्रदेश में 60 चुनावी सभाएं करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Election 2023: BJP will campaign, PM Modi will hold 16 meetings

भाजपा का होगा आक्रामक प्रचार

रायपुर। Chhattisgarh Election 2023: प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने चुनावी रणभेरी फूंक दी है। 30 अक्टूबर से 40 स्टार प्रचारक प्रदेश में 60 चुनावी सभाएं करेंगे। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 16 सभाओं का प्रस्ताव पीएमओ भेजा गया है। साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की 9 सभाएं हो सकती है। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की भी सभाएं होंगी। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होना है। इससे पहले भी कई शीर्ष नेताओं की चुनावी सभाएं आयोजित की जाएगी।

योगी आदित्यनाथ की सबसे ज्यादा डिमांड

भाजपा के स्टार प्रचारक और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा मांग है। सभी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी चाहते हैं कि योगी आदित्यनाथ उनके क्षेत्र में प्रचार करने आएं। योगी की अब तक करीब आधा दर्जन चुनावी सभा कराने का प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसमें कवर्धा की सीट भी शामिल है। इसी तरह असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा की भी डिमांड उठ रही है। केंद्रीय मंत्रियों में स्मृति ईरानी, अनुराग सिंह ठाकुर जैसे चेहरों की ज्यादा से ज्यादा सभाएं कराने की भी तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़े: CG Election 2023: तीन प्रेमसाय व गृहमंत्री को हराकर 44 हजार 105 वोट से जीते थे डॉ. प्रेमसाय