20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक लाख शव का अंतिम संस्कार करने वाला उतरा चुनावी मैदान में… अब क्या चमकेगी किस्मत या फिर

CG Eletion 2023 : निगम ने इस ठेका श्रमिक (प्रत्याशी) को चुनाव तक के लिए काम से बैठा दिया है...

less than 1 minute read
Google source verification
election_cartoon.jpg

भिलाई. CG Eletion 2023 : रामनगर मुक्तिधाम में 32 साल से शंकरलाल साहू अंतिम संस्कार का काम करता आ रहा है। अब वह वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए मैदान में आ गया है। निगम ने इस ठेका श्रमिक (प्रत्याशी) को चुनाव तक के लिए काम से बैठा दिया है।

शंकरलाल का दावा है कि उसने अब तक करीब 1 लाख शव का अंतिम संस्कार किया है। कोरोनाकाल के दौरान उसने अपने परिवार का भी इस कार्य में सहयोग लिया था। उसने कहा कि वह लोगों के साथ ऐसे समय में खडे रहते हैं, जब केवल उनके अपने ही साथ होते हैं। आज वे उस रिश्ते के आधार पर ही चुनाव लड़ रहे हैं।


पार्षद और महापौर पद के लिए भी लड़ चुके चुनाव

वे इसके पहले महापौर और पार्षद पद के लिए भी चुनाव लड़ चुके हैं। सफलता मिली नहीं, इस बार छत्तीसगढ़ स्वाभिमान पार्टी का प्रत्याशी बनकर मैदान में आए हैं। इस पार्टी को जिला में दुर्ग के पूर्व सांसद ताराचंद साहू ने बनाई थी। जवान फिल्म में किसान की अहम भूमिका निभाने वाले ओंकार दास मानिकपुरी मूल रूप से भिलाई के ही हैं।

उनका जन्म और 5 वीं तक की शिक्षा भिलाई के करीब गांव में हुई है। वे हबीब तनवीर के थिएटर व कंपनी के सदस्य रहे हैं। उनको 2010 में आमिर खान की फिल्म पीपली लाइव में कला का जौहर दिखाने का मौका मिला। अब उन्होंने जवान में एक दलित किसान की भूमिका निभाकर सबके मन को जीत लिया है। यह कलाकार रामनगर मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार करने वाले एक व्यक्ति के पक्ष में प्रचार करने आएंगे।