
CG Election 2023: 70 में से 8 सीटों पर 60 फीसदी से कम मतदान
रायपुर। CG Election 2023: विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए शुक्रवार को 70 सीटों पर मतदान हुआ है। इन 70 सीटों में से 8 सीटों पर 60 प्रतिशत से कम मतदान हुआ, जिसमें बिलासपुर में 56.28 प्रतिशत, बेलतरा में 59.08 प्रतिशत, मस्तूरी में 59.5 प्रतिशत, वैशाली नगर में 53 प्रतिशत, रायपुर ग्रामीण में 53.8 प्रतिशत, रायपुर पश्चिम में 54.68 प्रतिशत, रायपुर उत्तर में 54.5 प्रतिशत और रायपुर दक्षिण में 52.11 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं 70 सीटों में से सबसे अधिक कुरुद सीट पर 82.6 प्रतिशत वोट पड़े।
यहां पिछले चुनाव में 87.03 प्रतिशत वोट पड़े थे। वहीं सबसे कम रायपुर दक्षिण में 52.11 प्रतिशत वोट पड़े। ये आंकड़े शाम तक के हैं। फाइनल फिगर आने के बाद इस आंकड़े में करीब 10 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हो सकती है। फिर भी इन आठ सीटों पर मतदान का प्रतिशत 70 सीटों की तुलना में कम ही रह सकता है।
कहां कितने प्रत्याशी और मतदाता
सीट - प्रत्याशी - कुल मतदाता
बिलासपुर -21 - 251117
बेलतरा -22 - 248613
मस्तुरी - 13 - 305366
वैशाली नगर -16 - 250927
रायपुर ग्रामीण - 18 - 349316
रायपुर पश्चिम - 26 - 291538
रायपुर नगर दक्षिण - 22 - 259948
रायपुर नगर उत्तर- 14 - 202150
यह भी पढ़ें: cg election 2023 सीएम के मीडिया सलाहकार का नाम वोटर लिस्ट से कटा, आयोग से शिकायत
पिछले चुनाव में कितना रहा वोट प्रतिशत
सीट - 2018 - 2013
बिलासपुर - 61.06 - 58.99
बेलतरा - 66.99 - 68.64
मस्तूरी - 67.78 - 73.31
वैशाली नगर - 64.50 - 58.76
रायपुर ग्रामीण- 60.77 - 63.08
रायपुर पश्चिम - 60.14 - 63.09
रायपुर उत्तर - 59.89 - 62.91
रायपुर दक्षिण - 61.02 - 65.84
Published on:
18 Nov 2023 10:46 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
