23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023 : विधानसभा चुनाव की निगरानी के लिए पहुंचे ऑब्जर्वर, अब सीधे बता सकेंगे चुनाव से जुड़ी शिकायत और सुझाव

CG Election 2023 : जिले के सातों विधानसभाओं के लिए आब्जर्वरों की नियुक्ति कर दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Election 2023 : विधानसभा चुनाव की निगरानी के लिए पहुंचे ऑब्जर्वर, अब सीधे बता सकेंगे चुनाव से जुड़ी शिकायत और सुझाव

CG Election 2023 : विधानसभा चुनाव की निगरानी के लिए पहुंचे ऑब्जर्वर, अब सीधे बता सकेंगे चुनाव से जुड़ी शिकायत और सुझाव

रायपुर। CG Election 2023 : जिले के सातों विधानसभाओं के लिए आब्जर्वरों की नियुक्ति कर दी गई है। आम जनता विधानसभा चुनाव से संबंधित शिकायत और सुझाव सीधे प्रेक्षक से उनके मोबाइल नंबर पर या उनसे निर्धारित स्थान पर प्रत्यक्ष संपर्क कर दे सकते हैं। रायपुर उत्तर की प्रेक्षक विमला आर. सिविल लाइन रायपुर के नये सर्किट हॉउस मीटिंग हॉल में आम लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगी।

यह भी पढ़ें : चार गुना कमाई का लालच देकर कारोबारी से ढाई करोड़ की ठगी

उनके वाट्सऐप नम्बर 75870-16579 और ई-मेल vim50.2023@gmail.com पर भी संपर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार रायपुर पश्चिम के प्रेक्षक आई. डब्ल्यू इंगटी न्यू सर्किट हॉउस के कमरा नंबर 303 प्रथम तल में उपलब्ध रहेंगे। उनसे मोबाइल नंबर 75870-16578 पर भी संपर्क किया जा सकता है। रायपुर ग्रामीण के प्रेक्षक रविन्द्र लक्ष्मण बिनवाडे नए सर्किट हाउस में कमरा नंबर 302 तीसरी मंजिल पर उपलब्ध रहेंगे।

यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : विकलांग वोटरों को मतदान केंद्र तक आने नि:शुल्क वाहन, कराना होगा पंजीयन

उनके वाट्सऐप नम्बर 75870-16577 और ई-मेल ravindrabinvadeobserver@gmail.com पर भी संपर्क किया जा सकता है। रायपुर दक्षिण के प्रेक्षक डॉ. जी. लक्ष्मीशा नए सर्किट हॉउस के कमरा नंबर 305 में उपलब्ध रहेंगे। प्रेक्षक डॉ. लक्ष्मीशा से मोबाइल नंबर 75870-16580 और ई-मेल laxmishag7@gmail.com पर भी संपर्क किया जा सकता है। ये सभी प्रेक्षक प्रतिदिन सुबह साढ़े दस बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक उपलब्ध रहेंगे।