16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election : खेत में उतरकर राहुल गांधी ने की धान की कटाई, सीएम, डिप्टी सीएम का दिखा ये अनोखा अंदाज

CG Election 2023 : चुनावी सभा में पहुंचने से पहले वे खेत में उतरकर एक किसान की तरह धान की कटाई की। उनके साथ सीएम, डिप्टी सीएम, विधानसभा अध्यक्ष भी खेत में धान की कटाई की..

less than 1 minute read
Google source verification
rahul_gandhi_in_farm.jpg

cg election 2023 : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच आज राहुल गांधी का अलग ही अंदाज दिखा। चुनावी सभा में पहुंचने से पहले वे खेत में उतरकर एक किसान की तरह धान की कटाई की। उनके साथ सीएम, डिप्टी सीएम, विधानसभा अध्यक्ष भी खेत में धान की कटाई की। वहीं अब उनका ये अंदाज सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा रहा है।

CG Election 2023 : बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी के खेत में धान की कटाई करने की तस्वीर साझा की है। अपने पोस्ट में सीएम बघेल ने लिखा कि हम छत्तीसगढ़ से वायदे किए हैं उसे पूरा करेंगे। बता दें कि राहुल गांधी के साथ सीएम बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, मंत्री ताम्रध्वज साहू, चरण दास महंत भी धान की बालियों के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं राहुल गांधी सिर पर लाल गमछा बांधे हुए है, जिस तरह से किसान खेत में धूप से बचने के लिए गमछे का इस्तेमाल करते हैं। उनके साथ सीएम बघेल भी मौजूद है।

रमन के गढ़ में करेंगे प्रचार
राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजनांदगांव और कबीरधाम के दौरे पर रहेंगे। दोपहर 12:20 बजे रायपुर से राजनांदगांव के लिए रवाना होंगे। दोपहर 1:00 बजे राजनांदगांव में आयोजित आमसभा में शामिल होंगे। दोपहर 2:50 बजे सीएम बघेल कबीरधाम पहुंचेंगे और कबीरधाम में आमसभा में शामिल होंगे।

बता दें कि पहले चरण के प्रचार को लेकर वे 2 जगह जनसभा को संबोधित करेंगे। राजनांदगांव के स्टेट हाई स्कूल मैदान में में दोपहर 1 बजे और कवर्धा में करीब 3 बजे वे कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे। प्रदेश में 7 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग होनी है। बता दें कि राजनांदगांव सीट से कांग्रेस ने गिरीश देवांगन को प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा जिले में 4 विधानसभा सीट है।