
CG Election 2023 : केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने दिया बड़ा बयान, बोले - छत्तीसगढ़ में RPI भाजपा का समर्थन करेगी
रायपुर। CG Election 2023 : केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे थे। उन्होंने कहा, प्रदेश में आरपीआई ने चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया है। छत्तीसगढ़ में आरपीआई भाजपा का समर्थन करेगी।
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, एनडीए के साथ हमारी पार्टी का गठबंधन है, इसलिए हम छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में नहीं लड़ेंगे, बल्कि प्रदेश की सभी 90 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों का समर्थन करेंगे। पार्टी की तरफ से कोई प्रत्याशी नहीं उतारा जाएगा। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में आरपीआई का प्रभाव है, लेकिन एनडीए को समर्थन करने की वजह से छत्तीसगढ़ में आरपीआई की राज्य ईकाइयों ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।
कांग्रेस सरकार ने सिर्फ भ्रष्टाचार किया : इस दौरान केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कांग्रेस पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने पांच साल में सिर्फ भ्रष्टाचार किया है। इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस सरकार को कई मुद्दों पर घेरा। उन्होंने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा, केंद्र की मोदी सरकार हर क्षेत्र में अच्छा काम कर रही है।
Published on:
27 Oct 2023 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
