6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023: मतदान पूर्व वोटरों ने कहा ईमानदार नेता को देंगे अपना मत

CG Election News: बस्तर में आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
CG Election 2023: मतदान पूर्व वोटरों ने कहा ईमानदार नेता को देंगे अपना मत

CG Election 2023: मतदान पूर्व वोटरों ने कहा ईमानदार नेता को देंगे अपना मत

जगदलपुर। CG Election News: बस्तर में आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान किया जा रहा है। इस बार चुनाव के लिये युवा वोटरों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। बस्तर में विकास के लिये किये गये वादे और चुनावी घोषणाओं को देखते हुए चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है। ऐसे मेें पत्रिका लगातार युवाओं से आने वाले सरकार से उम्मीदें और पिछले सरकार के कामकाज को लेकर सवाल करती रही है। आज के चुनाव में युवाओं ने कहा कि वह लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में अपनी भागीदारी निभाने तैयार हैं उनका कहना है कि वह शिक्षित और ईमानदार नेता को अपना मत देंगे ताकि बस्तर में विकास की गंगा बहा सके।

यह भी पढ़ें : CG First Phase voting : सावित्री मंडावी, सन्तराम नेताम और किरण देव ने किया वोट

लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व में भागीदारी

युवाओं ने कहा कि वह लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व मतदान में भागीदार बनने तैयार हैं। अपना वोट डालकर देश की एकता और एकजुटता की भावना को मजबूत करते हुए एक प्रगतिशील और स्थिर सरकार चुनने तैयार हैं। हम विविधता के बावजूद भारतीय हैं और एक उज्जवल भविष्य को आकार देने के लिए एक साथ खड़े हैं। इम सब मतदान कर लोकतांत्रिक सिद्धांतों को संरक्षित और मजबूत करने में आगे आकर अपना योगदान देने तैयार हैं।

यह भी पढ़ें : CG Election 2023: चुनावी सभा व रैली में मजदूर व्यस्त, चावड़ी में सन्नाटा, तीन घंटे के मिल रहे 600 रुपए

बस्तर की किस्मत बदले ऐसे नेता को मौका

इस चुनाव में हम ऐसे जनप्रतिनिधि को अपना मत देंगे जो आने वाले समय में बस्तर की पिछड़ेपन और समस्याओं को दूर कर सके। बस्तर को दशकों से राजनीतिक दलों द्वारा छला गया है। यहां की युवाओं और आदिवासियों को सुहाने सपने दिखाकर सिर्फ उम्मीदों पर कुठाराघात किया जाता रहा है। इस बार के चुनाव में हम ऐसे नेता और राजनीतिक दल को मौका देना चाहेंगे जो वादों और घोषणाओं से परे बस्तर की विकास और उन्नति के लिये काम करें।

यह भी पढ़ें : CG First Phase voting : लोकतंत्र को मजबूत बनाने आज जरूर करें वोट, पीएम मोदी,अमित शाह ने ट्वीट कर की अपील


ईमानदार और शिक्षित नेता को वोट

युवाओं का कहना है कि वह अपना मत ईमानदार और शिक्षित नेता को देंगे। पढ़े लिखे जनप्रतिनिधि होने से वह जनता की उम्मीदों पर ईमानदारी से काम कर सकेंगे। एक समझदार और शिक्षित जनप्रतिनिधि झूठे वादे न कर काम की बातें करने वाला होगा। इससे जनता की समस्याओं में कमी आयेगी। ऐसे नेता हो जो निष्पक्ष होकर सबके लिये काम कर सके।