8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election: निकाय चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट! डिप्टी CM अरुण साव ने तारीखों की घोषणा को लेकर कही ये बात…

CG Election: निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश में तैयारियां तेज हो गई हैं। वहीं डिप्टी सीएम अरुण साव ने निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

2 min read
Google source verification
CG News

CG Election: नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तारीख के ऐलान पर कहा कि सरकार चुनाव की तैयारियों को लेकर अंतिम चरण पर है। वहीं ​साव ने आगे कहा कि एक चरण का आरक्षण बचा हुआ है। बहुत जल्द आरक्षण प्रक्रिया खत्म हो जाएगी। इसको लेकर सरकार की अलग-अलग एजेंसियां और विभाग काम कर रहे हैं। चुनाव आयोग जल्द चुनाव कार्यक्रम तय करेगा।

CG Election: मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों से बातचीत कर लेंगे निर्णय

बता दें कि हरियाणा के तर्ज पर छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल के विस्तार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्रियों से बातचीत कर निर्णय करेंगे। वहीं राष्ट्रीय स्वयं सेवक प्रमुख मोहन भागवत के छत्तीसगढ़ दौरे पर कहा कि मोहन भागवत देशभर में प्रवास करते हैं। वे जिनसे मिलेंगे, उनसे मिलना तय रहेगा।

यह भी पढ़ें: CG Election: आरक्षण का नया शेड्यूल हुआ जारी, 30 दिसंबर तक प्रक्रिया पूरी होगी

पंडित प्रदीप मिश्रा के बयान पर बोले साव

वहीं पंडित प्रदीप मिश्रा के सांता क्लाज को लेकर बयान पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि धर्माचार्य के बयान पर मेरी कोई प्रतिक्रिया व्यक्त करना उचित नहीं है। मैं तो आपसे कहता हूं कि कल हमने छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता अटल बिहारी वाजपेई की 100वीं जयंती मनाई है। आज छत्तीसगढ़ जिस दिशा में आगे बढ़ा है, वह अटल जी के कारण संभव हुआ है।

केजरीवाल पर साधा निशाना

CG Election: इसके अलावा साव ने केजरीवाल पर निशाना साधा है। साव ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के कार्यकाल में दिल्ली की कैसी दुर्दशा हुई है, कैसे कारनामें इन्होंने किए हैं ये दिल्ली की जनता ने देखा है। जो बेल पर बाहर हों, AAP नेताओं के जेल जाने की एक लंबी फहरिस्त है। आने वाले चुनाव में दिल्ली की जनता केजरीवाल के झूठ, फरेब, धोखे और भ्रष्टाचार की सरकार को जरूर सबक सिखाएगी।