scriptcg election news : disappointment among candidates | चुनावी कानाफूसी : ... तो मैडम ने कटा लिया दिल्ली का टिकट | Patrika News

चुनावी कानाफूसी : ... तो मैडम ने कटा लिया दिल्ली का टिकट

locationरायपुरPublished: Oct 29, 2023 05:09:10 pm

CG Election 2023 : दिल्ली पहुंचकर वह अपने हाईकमान के दफ्तर पहुंचने की बजाय विरोधी के खेमे में पहुंच गई..

cg_vidhan_sabha.jpg
cg election 2023 : कांग्रेस से टिकट की आस में बैठी जिला पंचायत की एक अध्यक्ष मैडम को प्रत्याशियाें की सूची जारी होने के बाद निराशा हाथ लगी। टिकट नहीं मिलने से हताश हुई इस मैडम ने आव देखा न ताव टिकट कटाई और पहुंच गईं बड़ी राजधानी। (Chhattisgarh Congress) दिल्ली पहुंचकर वह अपने हाईकमान के दफ्तर पहुंचने की बजाय विरोधी के खेमे में पहुंच गई। वहां उसने छत्तीसगढ़ के बड़े नेता से मुलाकात की और चोला ही बदल लिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.