22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Nikay chunav Voting: छत्तीसगढ़ में दोपहर 2 बजे तक 52.68% मतदान, देखें कहां कैसा है वोटिंग का उत्साह

CG Nikay Chunav voting: रायपुर और ​अंबिकापुर में वोटिंग सुस्त चाल से चल रही है। शहर के कई पोलिंग बूथों में सन्नाटा पसरा हुआ है। इधर अंबिकापुर में भी धीमी गति से वोटिंग हो रही है..

2 min read
Google source verification
voting

voting

CG Nikay chunav voting: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायों के लिए जारी वोटिंग का प्रतिशत दोपहर बाद बढ़ा है। हालांकि रायपुर और ​अंबिकापुर में वोटिंग सुस्त चाल से चल रही है। राजधानी में 2 बजे तक 28.9 मतदान का प्रतिशत हुआ है। इधर अंबिकापुर में धीमी गति से वोटिंग हो रहा है। 2 बजे तक यहां 33% मतदान हुआ है। अधिकांश मतदान केंद्रो में लाइन नहीं है। इधर बीजापुर में 2 बजे तक 48.2% मतदान हो गया है। इनमें पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 51.76, तो 53.54 और अन्य 9.99 % के साथ कुल 52.68 फीसद मतदान हुआ है।

CG Nikay Chunav voting: देखिए कहां कैसा है वोटिंग प्रतिशत

धमतरी में 53.02 प्रतिशत हुआ मतदान

महासमुंद में दोपहर 2 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

जगदलपुर में दोपहर 2 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

कोरबा में दोपहर 2 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

राजनांदगांव जिले में मतदान का कुल प्रतिशत- 55.11%

2 बजे की स्थिति में
पुरूष- 45.44%
महिला- 64.10%
तृतीय लिंग- 60%

नगरीय निकाय का नाम

  1. राजनांदगांव - 53.85
  2. डोंगरगढ़ - 54.43
  3. डोंगरगांव - 56.09
  4. छुरिया - 79.39
  5. लाल बहादुर नगर- 83.85