30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Film: तीन महीने में आई 10 छत्तीसगढ़ी फिल्में, सभी फ्लॉप, नहीं निकाल पाई लागत

CG Film: छत्तीसगढ़ी फिल्मों को दर्शक नहीं मिल रहे। बीते तीन महीने में 10 फिल्में रिलीज हुई। अफसोस सभी की सभी फ्लाप हो गई। एक भी फिल्म ने लागत नहीं निकाल पाई..

less than 1 minute read
Google source verification
CG Film

ताबीर हुसैन. छत्तीसगढ़ी सिनेमा (CG Film ) के लिए साल के शुरुआती तीन महीने अच्छे नहीं रहे। अब तक 10 फिल्में रिलीज हुई लेकिन किसी ने भी अपनी लागत नहीं निकाली। कुछ एक फिल्में ऐसी भी रहीं जिनके कलेक्शन तो अच्छे रहे लेकिन उनका बजट ज्यादा था। कम बजट होता तो वे हिट की कैटेगरी में शामिल हो सकती थीं। फिल्मों की सफलता का पैमाना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन माना जाता है। छत्तीसगढ़ी फिल्में थिएटर के अलावा मेले और यूट़्यूब से रिकवरी करती हैं। अब ओटीटी का ऑप्शन भी आ गया है।

CG Film: गाने हिट फिर भी दर्शक नहीं पहुंच रहे थियेटर तक

बीते तीन महीने में रिलीज हुई 10 में से 3 फिल्मों के गाने हिट रहे। यूट्यूब पर लोगों का प्यार खूब बरसा। इनमें सुकवा, डोली ले के आजा, टीना टप्पर फिल्म के गानों ने खूब वाह वाही बटोरी है। अफसोस फिल्म देखने दर्शक थियेटर तक नहीं पहुंचे। हिट गानों की लिस्ट में यूट्यूब में रानी के फुदरा ने 19 मिलियन, जीना हे त पीना हे 15 मिलियन, कर ले तैं मया के चिन्हारी 4.5 मिलियन लोगों ने देखा हैै।

यह भी पढ़ें: CG Film: जो फिल्म डब्बे में चली गई थी, उसे मिल गए 15 राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड

इनका कहना है

एग्जीबिटर और डिस्ट्रीब्यूटर लकी रंगशाही ने कहा कि 3 महीने में 10 छत्तीसगढ़ी फिल्में रिलीज हुईं। ट्रेड रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से थिएटर से किसी ने लागत नहीं निकाली। दो फिल्में ऐसी भी आईं जिनकी रिलीज डेट एक ही रही। हर महीने एवरेज तीन से चार फिल्में रिलीज हो रही हैं।

ये फिल्में हुईं रिलीज

जनवरी: सुकवा, डोली लेके आजा, टीना टप्पर

फरवरी: झिटकू मिटकी, कईसे बंधना म बांधे रे, यादवजी के मधुजी

मार्च: आ गले लग जा, लॉकडाउन के मया, मया के पाती, झन झाबे परदेस


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग