
ताबीर हुसैन. छत्तीसगढ़ी सिनेमा (CG Film ) के लिए साल के शुरुआती तीन महीने अच्छे नहीं रहे। अब तक 10 फिल्में रिलीज हुई लेकिन किसी ने भी अपनी लागत नहीं निकाली। कुछ एक फिल्में ऐसी भी रहीं जिनके कलेक्शन तो अच्छे रहे लेकिन उनका बजट ज्यादा था। कम बजट होता तो वे हिट की कैटेगरी में शामिल हो सकती थीं। फिल्मों की सफलता का पैमाना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन माना जाता है। छत्तीसगढ़ी फिल्में थिएटर के अलावा मेले और यूट़्यूब से रिकवरी करती हैं। अब ओटीटी का ऑप्शन भी आ गया है।
बीते तीन महीने में रिलीज हुई 10 में से 3 फिल्मों के गाने हिट रहे। यूट्यूब पर लोगों का प्यार खूब बरसा। इनमें सुकवा, डोली ले के आजा, टीना टप्पर फिल्म के गानों ने खूब वाह वाही बटोरी है। अफसोस फिल्म देखने दर्शक थियेटर तक नहीं पहुंचे। हिट गानों की लिस्ट में यूट्यूब में रानी के फुदरा ने 19 मिलियन, जीना हे त पीना हे 15 मिलियन, कर ले तैं मया के चिन्हारी 4.5 मिलियन लोगों ने देखा हैै।
एग्जीबिटर और डिस्ट्रीब्यूटर लकी रंगशाही ने कहा कि 3 महीने में 10 छत्तीसगढ़ी फिल्में रिलीज हुईं। ट्रेड रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से थिएटर से किसी ने लागत नहीं निकाली। दो फिल्में ऐसी भी आईं जिनकी रिलीज डेट एक ही रही। हर महीने एवरेज तीन से चार फिल्में रिलीज हो रही हैं।
जनवरी: सुकवा, डोली लेके आजा, टीना टप्पर
फरवरी: झिटकू मिटकी, कईसे बंधना म बांधे रे, यादवजी के मधुजी
मार्च: आ गले लग जा, लॉकडाउन के मया, मया के पाती, झन झाबे परदेस
Updated on:
28 Mar 2025 03:36 pm
Published on:
28 Mar 2025 03:10 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
